अगर आपने भी आम्रपाली प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट खरीदा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. नैशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) ने आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट की डेडलाइन 31 मार्च 2025 तय की है यानी इसके सारे प्रोजेक्ट तय तारीख तक पूरे हो जाएंगे. NBCC ने आम्रपाली के 38 हजार फ्लैट 16 हजार तैयार कर दिए हैं. NBCC ने बचे 22 हजार फ्लैट को अगले एक साल में तैयार करने की बात कही. दरअसल फंड की समस्या दूर होने की वजह से ग्राहकों को समय से फ्लैट मिलने की उम्मीद मिली है.
फंड की समस्या हुई दूर
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से अतिरिक्त एफएआर को मंजूरी मिलने की वजह से फंड की दिक्कत दूर हो गई है. आम्रपाली के कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी कहना है कि अब फंड की समस्या प्रोजेक्ट की रफ्तार में अड़चन नहीं बनेगी. पर्याप्त फंड होने की वजह से एक साल में घर खरीदारों को उनका फ्लैट मिल जाएगा.
अन्य प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना
आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी ने कहा कि‘मैं जानता था कि यह प्रोजेक्ट पूरा होगा. शुरू में फंड को लेकर दिक्कतें थीं, बैंकर फंड देने की बात कर मुकर जाते थे. हालांकि अब अतिरिक्त एफएआर को मंजूरी मिलने की वजह से फंड की समस्या दूर हो गई है. इसके अलवा कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी शूरू किए जाएंगे. इन प्रोजेक्ट्स से और पैसे आएंगे और नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य बकायेदारों को पैसे वापस किए जाएंगे.
प्रोजेक्ट पूरी करने में देरी
दरअसल जुलाई 2019 में आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स को NBCC से पूरा कराने की जिम्मेदारी कोर्ट रिसीवर को दी गई थी. तीन साल में 38 हजार फ्लैट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि साढ़े चार साल में सिर्फ 16 हजार फ्लैट तैयार हो पाए. अब आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी एनबीसीसी 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 13 हजार 250 और फ्लैट बनाने जा रही है.