ग्रेटर नोएडा में 90 दिन में बिक गए 3000 फ्लैट

प्राधिकरण ने नवरात्रि के दौरान फ्लैट खरीदारों की सुविधा के लिए एक विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया है.

ग्रेटर नोएडा में 90 दिन में बिक गए 3000 फ्लैट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिस्से ग्रेटर नोएडा में पिछले 90 दिन में 3000 से अधिक फ्लैट का रजिस्ट्रेशन हुआ है. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने यह जानकारी दी. प्राधिकरण ने बताया कि उसे दिवाली तक पंजीकरण का आंकड़ा 6,000 पर पहुंचने की उम्मीद है.

GNIDA ने बुधवार को बयान में कहा, “26 जुलाई से अबतक 3,016 फ्लैट का पंजीकरण हो चुका है.” बयान के अनुसार, पंजीकरण विभाग को इससे 86.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. प्राधिकरण ने कहा कि उसका लक्ष्य नवंबर में दिवाली तक 6,000 फ्लैट का पंजीकरण करने और उनके मालिकों को घरों की चाबी सौंपने का है.

GNIDA के मुख्य कार्यकारी एन जी रवि कुमार ने कहा कि प्राधिकरण ने नवरात्रि के दौरान फ्लैट खरीदारों की सुविधा के लिए एक विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया है. कुमार ने कहा कि प्राधिकरण परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है और बड़ी संख्या में फ्लैट खरीदार इसका लाभ उठा रहे हैं. सिर्फ बुधवार को 150 से ज्यादा फ्लैट का पंजीकरण किया गया. उन्होंने कहा कि घर खरीदारों की सुविधा के लिए प्राधिकरण ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा.

Published - October 19, 2023, 04:22 IST