रियल एस्टेट लैंड डील्स में 18% बढ़ोतरी, 2000 एकड़ से ज्यादा जमीन बिकी

मुंबई में सबसे ज्यादा 17 डील्स हुई हैं.

रियल एस्टेट लैंड डील्स में 18% बढ़ोतरी, 2000 एकड़ से ज्यादा जमीन बिकी

कोविड महामारी के बाद देश में प्रॉपर्टी की बड़ी डील में तेज उछाल आया है. रिसर्च फर्म एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 महीनों में 59 बड़ी डील हुईं. जनवरी से 18 अगस्त 2023 तक इन डील्स में कुल 1,862 एकड़ जमीन का सौदा हुआ. पिछले साल की समान अवधि में 50 डील में 1,438 एकड़ जमीन का सौदा हुआ था, यानी इस साल  रियल एस्टेट लैंड डील्स में 18 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. चालू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादातर डील रेसिडेंशिल रियल एस्टेट से जुड़ी हुई हैं. सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा डील्स मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई जबकि सबसे ज्यादा 740 एकड़ जमीन अहमदाबाद में बिकी है.

अहमदाबाद के बाद लुधियाना और बेंगलुरु का नंबर आता है जहां 300-300 एकड़ जमीन के सौदे हुए है. मुंबई में सबसे ज्यादा 17 डील्स हुई हैं, हालांकि इन डील के माध्यम से कुल 95 एकड़ एरिया बिका है.

कुल 283 एकड़ से अधिक के लगभग 38 सौदे शीर्ष सात शहरों में प्रस्तावित आवासीय विकास के लिए हैं, जबकि 1,136 एकड़ से अधिक क्षेत्र वाले पांच सौदे चेन्नई, अहमदाबाद और लुधियाना में टाउनशिप परियोजनाओं के लिए हैं. लगभग 62 एकड़ के लिए चार सौदे नोएडा, गुरुग्राम, पुणे और बेंगलुरु में हुए है. हैदराबाद में कुल 18 एकड़ से अधिक के दो सौदे हुए, जो जनवरी और अगस्त 2023 के बीच कुल डील्स का सिर्फ एक फीसद था.

बेंगलुरु में हुए आठ अलग-अलग सौदे
बेंगलुरु में 401 एकड़ से अधिक के लिए आठ अलग-अलग सौदे हुए, जो विनिर्माण, आवासीय और मिश्रित उपयोग के लिए कुल भूमि लेनदेन का 20 फीसद था. शहर की 300 एकड़ जमीन विनिर्माण के लिए रखी गई है. चेन्नई में प्लॉट और आवासीय विकास, एक आईटी पार्क और एक टाउनशिप के लिए निर्धारित लगभग 178 एकड़ जमीन के लिए पांच सौदे हुए हैं.

Published - August 21, 2023, 07:41 IST