PPF Deposit: याद रखें हर महीने की ये खास तारीख, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, चूके तो होगा नुकसान

PPF Deposit- अगर आप हर महीने इंस्‍टॉलमेंट के जरिए PPF में अमाउंट जमा करते हैं और चाहते हैं इसका पूरा फायदा मिले तो महीने की 5 तारीख याद रखिए.

Bank Deposit:

पब्लिक सेक्टर्स के बैंकों, निजी बैंकों, विदेशी बैंकों की शाखाओं, स्थानीय क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी वाणिज्यिक बैंक डीआईसीजीसी अधिनियम के अंतर्गत आते हैं.

पब्लिक सेक्टर्स के बैंकों, निजी बैंकों, विदेशी बैंकों की शाखाओं, स्थानीय क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी वाणिज्यिक बैंक डीआईसीजीसी अधिनियम के अंतर्गत आते हैं.

PPF टैक्‍स सेविंग, फ्यूचर सेविंग्‍स और रिटर्न के मामले में एक अच्‍छा लॉन्ग टर्म (PPF Deposit) ऑप्शन है. इसमें जमा अमाउंट टैक्‍स फ्री तो होता ही है, साथ ही ब्‍याज और मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री होती है. इस वक्‍त PPF पर ब्‍याज दर (PPF Installment) 7.1 फीसदी है. PPF में सालाना 500 रुपए के लेकर 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. PPF की एक खासियत यह है कि इसमें हर महीने इंस्‍टॉलमेंट में पैसा डिपॉजिट (PPF Deposit) कर सकते हैं. इसमें ब्‍याज की गणना सालाना ब्‍याज दर को मंथली ब्‍याज दर में बांटकर की जाती है. हालांकि, यह क्रेडिट साल खत्‍म होने पर ही होगा. लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि PPF के इंस्‍टॉलमेंट के मामले में देरी आपको ब्‍याज के मामले में नुकसान हो सकता है. आइये समझते हैं कैसे…

अगर आप हर महीने इंस्‍टॉलमेंट के जरिए PPF में अमाउंट जमा करते हैं और चाहते हैं कि इसका पूरा फायदा मिले तो महीने की 5 तारीख याद रखना जरूरी है. दरअसल, हर महीने की 5 तारीख को ही बेस मानकर PPF पर ब्याज की कैलकुलेशन होती है. PPF अकाउंट पर ब्याज का कैलकुलेशन महीने के 5वें दिन तक मौजूद मिनिमम बैलेंस पर की जाती है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि PPF में जमा का पूरा फायादा लिया जाए तो इसमें हर महीने 5 तारीख से पहले पैसा जमा कर दें. ऐसा होने पर अकाउंट में डिपॉजिट पर नया इंस्टॉलमेंट ऐड हो जाएगा.

उदाहरण से समझें
मान लीजिए आपने अप्रैल में 500 रुपए के अमाउंट से PPF अकाउंट खुलवाया है और मंथली इंस्टॉलमेंट के जरिए हर महीने इसमें 500 रुपए जमा कर रहे हैं. मान लीजिए आप मई में 5 तारीख से पहले इंस्टॉलमेंट नहीं जमा नहीं करते हैं तो मई अंत पर आपका टोटल अमाउंट 500 रुपए ही गिना जाएगा और ब्याज भी केवल इसी पर मिलेगा. 5 तारीख के बाद जमा किए अमाउंट को मिलाकर टोटल अमांउट अगले महीने काउंट होगा. वहीं, जून में भी 5 तारीख के बाद इंस्टॉलमेंट डालने पर उस माह के लिए आपका टोटल अमांउट 1000 रुपए ही होगा और इसी पर ब्याज मिलेगा.

वहीं, अगर आप हर महीने की 5 तारीख से पहले इंस्टॉलमेंट जमा करते हैं तो मई महीने में आपका टोटल अमाउंट 1000 रुपए काउंट होगा और ब्याज इसी आधार पर मिलेगा. ऐसे ही अगले महीने भी 5 तारीख से पहले इंस्टॉलमेंट जमा करने पर कुल अमाउंट 1500 रुपए काउंट होगा. यानी आपको हमेशा पूरा फायदा मिलेगा.

साल में एक बार डाल रहे हैं पैसा तो क्या?
अगर आप PPF में साल में सिर्फ एक बार अमांउट जमा करते हैं तो इसे भी अप्रैल माह की 5 तारीख से पहले जमा कर दें. वित्त वर्ष अप्रैल से मार्च तक काउंट होता है. बैंक और पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम के ब्याज के लिए भी साल अप्रैल से मार्च ही काउंट होती है. इसलिए पूरे साल ब्याज का पूरा फायदा लेने के लिए सालाना अमाउंट को PPF में 5 अप्रैल से पहले जमा करना फायदेमंद है.

Published - April 7, 2021, 02:16 IST