Covid-19 के इलाज में PF का पैसा करेगा आपकी मदद, यूं निकाल सकते हैं ये रकम

कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैली है और बड़ी तादाद में लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. ऐसे में आप EPF के पैसे से इस इलाज का खर्च उठा सकते हैं.

bank deposit, cash, savings, bad loan, npa, sbi, hdfc

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

कोविड की दूसरी लहर जिस तरह से फैली है उसने पूरे देश में हालात बेकाबू कर दिए हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है और इसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोगों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है.

मौजूदा वक्त में इलाज के भारी खर्च को देखते हुए कई लोगों के सामने ये एक बड़ी आर्थिक चुनौती भी पैदा कर रहा है. कई दफा इलाज का खर्च लोगों की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की रकम से भी ऊपर निकल जाता है. खासतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग अगर हेल्थ इंश्योरेंस में कवर्ड नहीं हैं तो उनके लिए इलाज के पैसों का इंतजाम आपको अपने साधनों से करना होता है.

EPF से मिलेगी आपको बड़ी राहत

ऐसे वक्त में आप कोविड का इलाज को अपनी सैलरी पर पैसे उधार लेकर करा सकते हैं. अगर आप एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड (EPF) सब्सक्राइबर हैं तो आपके लिए चिंता की ज्यादा बात नहीं है क्योंकि सरकार ने सभी EPF मेंबर्स को यह सहूलियत दी है. EPF मेंबर अपने PF खाते पर लोन भी ले सकते हैं या फिर अपने खाते से कोविड के इलाज के लिए पैसे भी निकाल सकते हैं.

खास बात ये है कि यह कर्ज नॉन-रिफंडेबल होगा और कर्मचारियों को अपने EPF खाते में फंड डालने की जरूरत नहीं होगी.

ऐसे वक्त में जबकि देश में कई जगहों पर लॉकडाउन लगाए गए हैं, इस विद्ड्रॉल फैसिलिटी से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यहां तक कि अगर आपका कोई दूसरा कर्ज पेंडिंग है तब भी आप कोविड-19 के इलाज के लिए एप्लाई कर सकते हैं.

किन कामों के लिए पैसे निकाल सकते हैं?

EPFO ने कर्मचारियों के लिए पैसे निकालने की कुछ शर्तें तय की हैं.
मसलन, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की शर्तों के मुताबिक, कर्मचारी इलाज के लिए, नया घर खरीदने या कंस्ट्रक्शन के लिए, घर के रेनोवेशन, होम लोन रीपेमेंट और शादी के लिए पैसे निकाल सकते हैं. घर के लिए जमीन या मकान खरीदने के लिए PF खाते से 90 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं.

जो लोग कोविड ट्रीटमेंट के उद्देश्य से पैसा निकालना चाहते हैं वे पति या पत्नी या सदस्य या माता-पिता या बच्चों के लिए चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में EPF खाते से पैसा निकाल सकते हैं. इस EPF विदड्राल पर कोई लॉक-इन अवधि या न्यूनतम सेवा अवधि लागू नहीं होती है.

इस तरह से निकालें PF खाते से पैसा

कोविड के इलाज के लिए आपको वैसे ही अस्पतालों में परेशान होना पड़ता है, ऐसे में EPFO आपको ये सहूलियत दे रहा है कि आप ऑनलाइन ही पैसे विद्ड्रॉल करने के लिए एप्लिकेशन दे सकते हैं.

इसके लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा.
इसके बाद आपको ‘Manage’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ‘Online Services’ के सेक्शन में जाकर CLAIM (FORM-31, 19 और 10C) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अपना क्लेम फॉर्म सबमिट करने के लिए ‘Proceed For Online Claim’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी एप्लिकेशन जमा हो जाएगी.

ये जानकारियां चेक कर लें

कर्मचारी के बैंक खाते का डिटेल्स उसके ईपीएफ खाते से मेल खाना चाहिए.
याद रखें कि EPF निकासी निधि को थर्ड पार्टी के बैंक खाते में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा.
यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पिता का नाम और कर्मचारी की जन्मतिथि उस प्रमाण के साथ स्पष्ट रूप से मेल खाना चाहिए जिसे कर्मचारी जमा करा रहा है.

Published - April 27, 2021, 12:14 IST