PF Balance check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में पीएफ अकाउंट (PF Account) में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है. अगर आपने अभी तक अपने अकाउंट में ब्याज के पैसे आए या नहीं, इसको चेक नहीं किया है तो जल्द कर लें. यह बेहद आसान भी है और इसके कई अलग-अलग तरीके भी हैं.
EPF की ऑफिशियल वेबसाइट – epfindia.gov.in के मुताबिक, ईपीएफ खाते में, एक कर्मचारी अपनी सैलरी की 12 प्रतिशत राशि का योगदान पीएफ अकाउंट में देता है, और उतनी ही राशि नियोक्ता यानी कंपनी भी जमा करती है. EPFO मैनेजमेंट करता है और सब्सक्राइबर्स को अपनी वेबसाइट के जरिये EPF passbook ऑनलाइन देखने की सुविधा भी देता है. EFPO मिस्ड कॉल सुविधा और एसएमएस सेवा के जरिये भी बैलेंस राशि की जानकारी देता है.
EPFO, रिटायरमेंट फंड बॉडी में 6 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं. ये 2019-20 के लिए अपने सदस्यों को 8.5% ब्याज देता है. इसके सदस्य ऑनलाइन जाकर अपने अकाउंट की डिटेल्स और उसमें जमा रुपयों की जांच कर सकते हैं. आपको अपना PF बैलेंस जानने के लिए साल के अंत में जारी होने वाली स्टेटमेंट का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर, दफ्तर या कहीं से भी मिनटों में अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. हम आपको ऐसे ही चार तरीके बता रहे हैं, जिससे बैलेंस चेक किया जा सकता है.
जानिए कैसे आप ऑनलाइन जाकर अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं?
– सबसे पहले EPFO (www.epfindia.gov.in) की वेबसाइट पर जाकर, ई-पासबुक पर क्लिक करें. – अपना UAN पासवर्ड डालें – लॉगइन करने के बाद, पुराने नियोक्ता द्वारा दी गई आईडी को सलेक्ट करें. – यूजर्स 7738299899 नंबर पर SMS के जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज में ‘EPFO UAN ENG’टाइप करना होगा. – ये सेवा अलग-अलग भाषाओं में भी मौजूद है. – EPFO सदस्य अपने रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल से भी EPF बैलेंस चेक (EPF balance check from missed call)
EPFO सब्सक्राइबर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं. अगर मेंबर का UAN बैंक खाता संख्या, आधार और पैन (स्थायी खाता संख्या) में से किसी एक के साथ होता है, तो सदस्य को आखिरी योगदान और PF बैलेंस राशि की डीटेल मिलेगी. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए, इंटीग्रेटेड पोर्टल पर मोबाइल नंबर को UAN के साथ एक्टिवेट किया जाना चाहिए. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देने से दो रिंग के बाद वह खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाता है. पीएफ बैलेंस चेक करने की यह सेवा फ्री है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।