रिटायरमेंट फंड संस्था EPFO ने 2020 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान 71.01 लाख एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड (EPF) खाते बंद किए हैं. पिछले साल कोविड-19 महामारी आने के बाद EPF खातों में यह कमी आई है. इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 66.66 लाख खाते बंद हुए थे. इसका मतलब यह है कि 2019 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि के मुकाबले 2020 में 4.35 लाख ज्यादा खाते बंद हुए हैं. सरकार ने संसद में यह जानकारी दी है.
सरकार ने 25 मार्च 2020 को कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था. लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया, “अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान 71,01,929 एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड खाते बंद हुए हैं.” उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2019 के दौरान 66,66,563 EPF खाते बंद हुए थे.
EPF खातों के बंद होने की कई वजहें होती हैं. इनमें रिटायरमेंट, नौकरी चली जाना या नौकरी बदल लेने जैसे कारण शामिल हैं. गंगवार ने ये भी बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान आंशिक विद्ड्रॉल वाले EPF खातों की संख्या भी बढ़कर 1,27,72,120 पर पहुंच गई जो कि इससे एक साल पहले की अवधि में 54,42,884 थी.
अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान EPF खातों से कुल 73,498 करोड़ रुपये निकाले गए जो कि इससे एक साल पहले की इसी अवधि के 55,125 करोड़ रुपये की रकम से ज्यादा है. एक अन्य जवाब में गंगवार ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के तहत 28 फरवरी 2021 तक 1.83 लाख संस्थान या कंपनियां दर्ज हुई हैं और इनमें 15.30 लाख कर्मचारियों को कवर किया गया है.
ABRY के तहत 28 फरवरी 2021 तक 186.34 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. नई नौकरियां पैदा करने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन देने के लिए ABRY स्कीम को उतारा गया है. इसमें सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट्स और कोविड-19 के दौरान रोजगार खत्म होने पर नौकरी देने के लिए भी कंपनियों को इंसेंटिव देने की बात की गई है.
इस स्कीम को एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) के जरिए लागू किया जा रहा है. इससे अलग-अलग सेक्टरों/इंडस्ट्रीज के एंप्लॉयर्स से वित्तीय बोझ कम किया गया है और उन्हें ज्यादा वर्कर्स को भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ABRY के तहत केंद्र सरकार कर्मचारियों के EPFO में होने वाले योगदान में एंप्लॉयीज की हिस्सेदारी (तनख्वाह का 12 फीसदी) और एंप्लॉयर की हिस्सेदारी (तनख्वाह की 12 फीसदी) दोनों खुद वहन करती है.
एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2021 तक EPFO ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में 27,532 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एक अन्य प्रश्न के जवाब में गंगवार ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि (25 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक) में EPFO ने 31,01,818 दावों का निस्तारण किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।