उम्र 25 साल, बेसिक 20,000 और इसमें से 24% (12% एम्पलॉय+ 12% एम्पलॉयर) EPF की कटौती यानि 4800 रुपए हर महीने EPF अकाउंट में होते हैं जमा. कम सैलरी है तो ये अमाउंट काफी बड़ी लगने लगती है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर क्यों कटता है Employees Provident Fund यानि EPF? रिटायरमेंट के लिए आप अलग से निवेश नहीं करते तो यही EPF आएगा काम.
फिनवाइस पर्सनल फाइनेंस सॉल्यूशन की फाउंडर प्रतिभा गिरीश के मुताबिक, आप जितनी देर से EPF में निवेश शुरू करेंगे उतना कम कॉर्पस जुटाएंगे. अगर 25 साल से लगातार निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट के लिए 2.7 करोड़ का कॉर्पस होगा. अगर हम 7% के हिसाब से सैलरी हाइक को मानें. वहीं, अगर 35 साल की जगह ये शख्स जब इसकी सैलरी बेसिक 38,000 की होती है और उम्र 30 साल के होने पर पुराने EPF को डिस्कंटिन्यू करके EPF में कॉन्ट्रीब्यूशन शुरू करें तो रिटायरमेंट के लिए 2.3 करोड़ ही जमा कर पाएगा. आपकी उम्र और EPF के कॉर्पस में गहरा रिश्ता है.
EPF निवेश से रिटायरमेंट की तैयारी |
||
(ब्याज दर: 8.5%, आय में सालाना ग्रोथ: 7%) |
||
निवेश शुरू करने की उम्र |
मौजूदा बेसिक आय |
रिटायरमेंट पर जमा रकम |
25 |
Rs 20,000 |
Rs 2.79 Cr |
30 |
Rs 28,051 |
Rs 2.30 Cr |
35 |
Rs 39,343 |
Rs 1.85 Cr |
40 |
Rs 55,181 |
Rs 1.42 Cr |
45 |
Rs 77,394 |
Rs 1.03 Cr |
50 |
Rs 1,08,549 |
Rs 66.44 Lakh |
55 |
Rs1,52,245 |
Rs 32.06 Lakh |
EPF से बेहतर रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार करने के लिए ज़रूरी है कि आप 2 नियमों का ख्याल रखें-
1. जब तक की कोई आपात स्थिति न हो तब तक EPF से पैसे न निकालें. बार बार पैसे निकालने से आप अपने बुढ़ापे की बचत को कम कर रहें हैं होंगे. भले ही आप चंद हज़ार विड्राल करें लेकिन रिटायरमेंट के कॉर्पस पर लाखों का डेंट पड़ सकता है. एक अनुमान ये है कि अगर 30 साल की उम्र में आप PF अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं तो 60 साल की उम्र में 11.55 लाख रुपए रिटायरमें कॉर्पस से कम हो जाएंगे.
2. जब भी नौकरी बदलें तो इसे नए जगह ट्रांसफर करना न भूलें. UAN के ज़रिए बहुत ही आसानी से ये एक जगह से दूसरी जगह ट्रासंफर हो जाता है. इसे ट्रांसफर नहीं करने के स्थित में आप नया अकाउंट खोलेंगे तो पुराने अकाउंट में तीन साल के बाद इंटरेस्ट मिलना बंद हो जाएगा.
EPF इंवेस्टमेंट EEE के तहत पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. इसमें निवेश, ब्याज और विड्रॉल पर कोई टैक्स नहीं लगता है. लेकिन, ख्याल रखिए कि ये रकम तभी टैक्स प्री होती है जब आपने लगाातार पांच साल तक नौकरी की हो.
Finwise Personal Finance Solutions की फाउंडर प्रतिभा गिरीश से पूरी बातचीत इस वीडियो में देखें
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।