शानदार है डाकघर की ये बीमा पॉलिसी, 50 लाख रुपये तक का ले सकते हैं कवर

Whole Life Assurance: अगर इस बीच इंश्योरेंस कराने वाले की मौत हो जाती है, तो एश्योर्ड अमाउंट उसके कानूनी प्रतिनिधि/नॉमिनी को मिलता है.

INSURANCE, FIVE MISTAKES, HEALTH INSURANCE, COMPARISON BETWEEN POLICIES, CLAIM, MEDICAL COVERAGE,

सही इंश्‍योरेंस लेने के लिए जरूरी है कि आप पहले अपनी महत्‍वाकांक्षाओं और जरूरतों को ध्‍यान में रखें. इसी के आधार पर अपना लक्ष्‍य निर्धारित करें

सही इंश्‍योरेंस लेने के लिए जरूरी है कि आप पहले अपनी महत्‍वाकांक्षाओं और जरूरतों को ध्‍यान में रखें. इसी के आधार पर अपना लक्ष्‍य निर्धारित करें

Whole Life Assurance: अगर किसी अच्‍छी बीमा पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं, तो आपकी ये तलाश पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance) की होल लाइफ एश्योरेंस (सुरक्षा) (Whole Life Assurance) पॉलिसी पर खत्‍म हो सकती है.

इसके तहत के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 20,000 रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 50 लाख रुपये है. पॉलिसी के 4 साल पूरे होने के बाद इस पर लोन लिया जा सकता है.

वहीं, 3 साल पूरे होने के बाद पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है.

जानें कौन ले सकता है लाभ

यह एक रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) स्कीम है, जिसे 1995 में शुरू किया गया था. खासकर इसे ग्रामीण भारत के गरीब लोगों के लिए तैयार किया गया है.

होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी के तहत एंट्री की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 55 साल है. होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में बोनस के साथ एश्योर्ड अमाउंट इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति को 80 साल की उम्र पर पहुंचने के बाद मिलता है.

अगर इस बीच इंश्योरेंस कराने वाले की मौत हो जाती है, तो एश्योर्ड अमाउंट उसके कानूनी प्रतिनिधि/नॉमिनी को मिलता है.

ये भी ले सकते हैं पॉलिसी

पीएलआई में आने वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रोफेशनल्स जैसे  मैनेजमेंट कंसल्टेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए और एनएसई और बीएसई की लिस्टेड कंपनियों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

वहीं, पहले यह बीमा केवल सरकारी और सेमी-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था.

ऐसे करें आवेदन

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस अब ऑनलाइन उपलब्ध है. https://pli.indiapost.gov.in पर जाकर अपनी सहूलियत की पॉलिसी को ऑनलाइन सर्च किया जा सकता है.

इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है, प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है, रसीद और इनकम टैक्स सर्टिफिकेट डिजीटली प्राप्त किया जा सकता है और एक से ज्यादा पॉलिसी को ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है.

ये हैं फायदे

इस पॉलिसी में बोनस के साथ सम एश्योर्ड अमाउंट मिलता है. बीमाधारक के न रहने पर उसके परिवार या नॉमिनी को पैसा दिया जाता है.

डाकखाने की इस योजना को लेने पर आपको लोन की सुविधा मिलेगी. इसे आप पॉलिसी के 4 साल पूरे होने के बाद ले सकते हैं.

अगर आप पॉलिसी को बंद करना चाहते हैं तो इसके 3 साल पूरे होने के बाद सरेंडर करने की सुविधा मिलती है.

पहले यह बीमा केवल सरकारी और सेमी-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए उपलब्ध थी.

बाद में नियमों में किए गए संशोधन के बाद से अब डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए और एनएसई व बीएसई की लिस्टेड कंपनियों के कर्मचारी भी इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं पॉलिसी

PLI होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम आयु 55 साल है.

पॉलिसी लेने के लिए डाकखाने की आधिकारिक वेबसाइट https://pli.indiapost.gov.in पर जाएं. इसे ऑनलाइन भी लिया जा सकता है. रसीद प्राप्ति, प्रीमियम का भुगतान और इनकम टैक्स सर्टिफिकेट आदि सभी डिजिटल फॉर्मेट में लिया जा सकता है.

Published - May 28, 2021, 02:35 IST