Post Office Scheme: छोटी सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम लोगों को काफी पसंद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में ही आप सिर्फ 100 रुपये से भी रेकरिंग डिपॉजिट निवेश शुरू कर सकते हैं? रेकरिंग डिपॉजिट करने से आपको एक ही बार में फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे बड़ी रकम नहीं जमा करनी होती. आप हर महीने की छोटी-छोटी बचत से भी RD कर सकते हैं और सेविंग्स अकाउंट पर होने वाली कमाई से बेहतर ब्याज कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (National Savings Recurring Deposit) में आप हर महीने मात्र 100 रुपये की भी RD कर सकते हैं.
ये पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit) है जिसकी अवधि 5 साल होती है. आप हर महीने इसमें रकम जमा करते हैं और तय ब्याज दर पर आपकी कमाई होती है. इसके लिए न्यूनतम निवेश रकम 100 रुपये है और ऊपरी निवेश की कोई सीमा नहीं है. फिलहाल ये स्कीम 5.8 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है.
इसमें जॉइंट खाता खुलवाने का भी विकल्प है तो वहीं 10 साल की उम्र से ऊपर के बच्चे भी ये खाता खुलवा सकते हैं. अभिभावक अपने बच्चों के लिए भी ये रेकरिंग डिपॉजिट खुलवा सकते हैं. अगर आपने महीने की 15 तारीख से पहले खाता खुलवाया है तो हर महीने की किस्त 15 तारीख से पहले ही भरनी होगी.
खाते में आप एडवांस डिपॉजिट भी कर सकते हैं. स्कीम की अवधइ 5 साल है लेकिन आप चाहें तो इसे 5 साल और बढ़ा सकते हैं.
रेकरिंग डिपॉजिट पर फिलहाल 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. हर तिमाही इसपर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. यानी अगर आप हर महीने 500 की RD करते हैं और इसे 5 साल तक जारी रखते हैं तो आप कुल 34,851 रुपये जमा कर सकेंगे. इसमें आपने निवेश किया 30,000 रुपये और ब्याज से कमाई हुई 4,851 रुपये.
अगर आपने खाते में 12 किस्तें जमा कर दी हैं तो आप निवेश रकम के 50 फीसदी तक पर कर्ज ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको पासबुक के साथ लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा. इस कर्ज को EMI या एकमुश्त लौटाने का विकल्प रहेगा. हालांकि इसपर ब्याज दर आपकी RD पर मिल रहे ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा होगा. ये ब्याज रकम निकालने से लेकर उसे वापस अदा करने तक ही लगेगी. अगर मैच्योरिटी तक आपने कर्ज नहीं लौटाया तो मैच्योरिटी रकम में से ही कर्ज का हिस्सा निकाला जाएगा.
Recurring Deposit: रेकरिंग डिपॉजिट खाता 3 साल के बाद बंद करने का विकल्प है लेकिन तब आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग्स खाते जैसे ही रिटर्न मिलेंगे. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन दे सकते हैं. वहीं अगर आपने एडवांस पेमेंट किया है तो तब तक खाता बंद नहीं होगा.
अगर आप कोई किस्त जमा नहीं करते हैं तो प्रति 100 रुपये के निवेश पर 1 रुपये की पेनल्टी लगती है. अगले महीने की किस्त में आपको दोनों महीनों की किस्त और एक महीने की पेनल्टी भरनी होगी. अगर 4 महीनों तक किस्त नहीं भरी तब खाता बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इसे 2 महीने के अंदर वापस खुलवा सकते हैं. अगर आपने 4 महीने तक किस्त नहीं भरी और खाता दोबोरा रिवाइव करवाया तो आप मैच्योरिटी की अवधि जितने महीने का डिफॉल्ट हुआ है उतना आगे भी बढ़ा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।