Internet-Mobile Banking: डाकघर में आपका बचत खाता है तो बार-बार डाकघर जाकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही अपने खाते से संबंधित सभी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं.
डाक विभाग आपको इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग (Internet-Mobile Banking) की सुविधा मुहैया करता है. बस इस सुविधा को एक्टिवेट करना जरूरी है. यहां हम आपको पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
डाक विभाग पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक खाताधारकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देता है. इंटरनेट बैंकिंग के लिए ग्राहकों के पास वैलिड एक्टिव सिंगल या जॉइंट संयुक्त बचत खाता होना चाहिए.
इसके अलावा केवाईसी चालू डीओपी एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और स्थायी खाता संख्या (पैन) होना चाहिए. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फंड को एक खाते से दूसरे खाते में भेजा जा सकता है.
ग्राहक ebanking.indiapost.gov.in पर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूजर्स अपने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बचत बैंक खाते से रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) खाते और पोस्ट ऑफिस के सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाते में ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं.
POSB खाताधारक इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से आरडी खाता और सावधि जमा (एफडी) खातों को भी लेन-देन, खोल, बंद कर सकते हैं.
अगर आप नेट बैंकिंग से जुड़ी शर्तें पूरी करते हैं तो पोस्ट ऑफिस जाकर नेटबैंकिंग के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपका नेटबैंकिंग एक्टिव हो जायेगा.
इंटरनेट बैंकिंग सफलता पूर्वक एक्टिवेट होने पर आपके मोबाइल पर एक एसएमएस एलर्ट आएगा. इसके बाद आपको इंडिया पोस्ट की नेटबैंकिंग साईट पर जाकर ‘न्यू यूजर एक्टिवेशन’ हाइपरलिंक के जरिए उसे एक्टिव करना होगा.
इसके लिए आपके पास आपका कस्टमर आईडी या सीआईएफ आईडी और अकाउंट आईडी होना जरूरी है.
सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट (www.indiapost.gov.in) पर जाएं. इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए विकल्पों में जाकर आनलाइन बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इस पर क्लिक करते ही ब्राउजर नया विडो ओपन करने के लिए री-डायरेक्ट करने की अनुमति मांगेगा. उस पर OK पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं.
अगर आपका नेटबैंकिंग यूजर आईडी नहीं बना है तो इसी विंडो में नीचे दिए गए New User Activation ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपसे कस्टमर आईडी और अकाउंट आईडी मांगी जाएगी. इसे दर्ज करें और कांटीन्यू बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके अकाउंट से जुड़ी कुछ और जानकारी मांगी जाएंगी.
मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद आपसे पासवर्ड जेनरेट करने को कहा जाएगा. पासवर्ड जेनरेट करने के बाद आपका नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एक्टिव हो जाएगा. इसका इस्तेमाल करके आप अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको https://ebanking.indiapost.gov.in लिंक पर जाना होगा. यहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें सही जानकारी भरें. अब इसे पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा कर दें. सभी डॉक्यूमेंट जमा करने के 24 घंटे बाद आपकी मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगी. अब आप इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।