Post Office RD: हर महीने 10 हजार रुपये निवेश कर कमाएं 16 लाख रुपये तक

Post Office RD: 10 साल तक अगर आप निवेश आदत कायम रखें तो हर महीने के 10,000 रुपये आपके लिए इतनी बड़ी रकम होगी कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर गाड़ी तक के लिए पैसे जमा हो जाएंगे. 

In this scheme of post office, account can be opened by depositing only Rs 500 for a year

इंडियन पोस्ट की PPF स्कीम का फायदा आप कम पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

इंडियन पोस्ट की PPF स्कीम का फायदा आप कम पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम जिसमें हर महीने 10 हजार रुपये निवेश कर आप 16 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरत होगी लगातार इस इन्वेस्टमेंट को बनाए रखने की.  10 साल तक अगर आप इसकी आदत कायम रखें तो हर महीने के 10,000 रुपये आपके लिए इतनी बड़ी रकम होगी कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर गाड़ी तक के लिए पैसे जमा हो जाएंगे.  ये है पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD) यानि रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit).

स्कीम पर फिलहाल 5.8 फीसदी का रिटर्न मिलता है जिसपर हर साल ब्याज पर ब्याज की कमाई भी होगी. इसमें आप सिर्फ 100 रुपये प्रति महीने से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.

सरकार पोस्‍ट ऑफिस के जरिए कई छोटी बचत योजनाएं चलाती है जिसका फायदा उठाकर आप अपने  हर महीने की सेविंग्स से निवेश कर सकते हैं और आने वाले समय में अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) स्‍कीम में आपको समय पर अपनी किस्‍तें जमा करनी जरूरी होंगी.

खास फीचर्स

आप ये डिपॉजिट अपने लिए या अपने बच्चों के नाम पर भी खुलवा सकते हैं. वहीं 10 साल की उम्र से बड़े बच्चे तक पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ((Post Office RD) में निवेश कर सकते हैं.  पोस्ट ऑफिस में आप कैश या चेक के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं. अगर आपने महीने की 15 तारीख तक खाता खुलवाया है तो हर महीने की 15 तारीख तक ही किस्त भी जमा करनी होगी. स्कीम के तहत आप एडवांस डिपॉजिट भी कर सकते हैं.

इस इन्वेस्टमेंट में डिसिप्लेन जरूरी हैय अगर आपने हर महीने तय तारीख तक किस्त नहीं दी तो मामूली डिफॉल्ट चार्ज भी लगता है. अगर 4 महीने तक लगाता डिफॉल्ट होता है तो खाता बंद हो जाएगा हालांकि इसके 1 महीने के अंदर आप रकम जमा कर वापस अकाउंट शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने रिवाइव नहीं कराया तो खाते में और पैसे नहीं डाल पाएंगे.

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) की मैच्योरिटी 5 साल में होती है हालांकि आवेदन देकर आप इसे 5 साल और बढ़ा सकते हैं जिसपर खाता खुलवाते वक्त लागू ब्याज दरों पर ही इंट्रस्ट मिलेगा. वहीं 3 साल बाद प्री-मैचोयरिटी पर भी पैसे निकाल सकेंगे.

इस स्कीम का एक और खास फीचर है. इस खाते में 12 किस्त जमा करने के बाद यानि तकरीबन 1 साल के बाद निवेशक बैलेंस के 50 फीसदी रकम पर लोन भी ले सकता है. इस लोन को आप हर महीने की किस्त या लंपसम भी लौटा सकते हैं. हालांकि इस लोन पर आपके RD के इंट्रस्ट से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज लगेगा. अगर मैच्योरिटी तक आप लोन अदा नहीं कर पाते तो आपकी मैच्योरिटी में से ये हिस्सा लिया जाएगा.

मैच्‍योरिटी अमाउंट पर नहीं लगेगा टैक्‍स
रेकरिंग डिपॉजिट ((Post Office RD) में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) कटता है. अगर डिपॉजिट 40 हजार रुपए से ज्‍यादा है तो सालाना 10 प्रतिशत की दर से टैक्‍स लगता है. डाकघर में आरडी (Post Office RD) पर मिलने वाले ब्‍याज पर भी टैक्‍स लगता है. लेकिन पूरे मैच्‍योरिटी अमाउंट पर टैक्‍स नहीं लगता. वहीं जिन निवेशकों की टैक्‍सेबल इनकम नहीं है वो फॉर्म 15G भरकर TDS पर छूट प्राप्‍त कर सकते हैं. जैसा कि एफडी (FD) में होता है.

Published - February 4, 2021, 01:26 IST