सुरक्षित निवेश, बढ़िया रिटर्न- पोस्ट ऑफिस में FD और RD कराने के हैं बड़े फायदे

Post Office की स्कीम में निवेश हमेशा सुरक्षित होता है. इसकी वजह यह है कि सरकार यहां जमा की जाने वाली राशि पर सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) देती है.

Post office, Post office Interest rate, Post office FD, Post office RD, Post office benefits

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश करने के कई ऑप्शन मौजूद हैं. पोस्ट ऑफिस की लंबे समय तक चलने वाली कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. सीनियर सिटिजन्स से लेकर बेटियों तक के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं. वहीं, Fixed Deposit और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है. खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में बैकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है.

क्या है पोस्ट ऑफिस का फायदा?
Post Office की स्कीम में निवेश हमेशा सुरक्षित होता है. इसकी वजह यह है कि सरकार यहां जमा की जाने वाली राशि पर सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) देती है. अब पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के जरिए बैंकिंग की सुविधा भी कस्टमर ले सकते हैं.

बैंक से ज्यादा मिलता है रिटर्न
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए एफडी (FD) या 5 साल के लिए रिकरिंग (RD) डिपॉजिट कराने पर किसी भी बैंक से ज्यादा रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम को नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट (National Saving Time Deposit) अकाउंट भी कहते हैं. टाइम डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 1000 रुपए से अकाउंट खोला जाता है. इसमें 100 के मल्टीपल में कोई जितना चाहे, पैसा जमा करा सकते है. इसमें अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है.

6.7 फीसदा का मिलता है ब्याज
इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा जमा कराया जा सकता है. इसमें 1 से 3 साल तक के लिए 5.5 फीसदी सालाना ब्याज दर है. पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 5 साल के लिए निवेश करने पर सालाना ब्याज दर फिलहाल 6.7 फीसदी है. इस तरह रिटर्न के तौर पर 6.7 फीसदी ब्याज के साथ मेच्योरिटी पर अमाउंट मिलेगा. Fixed Deposit पर इतना ज्यादा ब्याज और कहीं नहीं है.

रिकरिंग डिपॉजिट पर भी ज्यादा फायदा
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट कराया जा सकता है. इसमें कम से कम 100 रुपए हर महीने जमा करना होता है. इस अकाउंट में 10 रुपए के मल्टीपल में कितनी भी राशि का निवेश किया जा सकता है. फिलहाल, पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज 5.8 फीसदी सालाना है. इसमें ब्याज दर हर तीसरे महीने कैलकुलेट होती है. पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में 5 साल बाद मेच्योर होने पर अकाउंट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

Published - March 11, 2021, 12:26 IST