फोन पर इंस्टेंट खुलवा सकते हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता, जानें पूरी प्रक्रिया

Payments Bank: अकाउंट के जरिए आसानी से बिल पेमेंट, रिचार्ज कर पाएंगे. पोस्ट ऑफिस के PPF और सुकन्या समृद्धि योजना खाते में पेमेंट भी कर सकेंगे.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 8, 2021, 01:24 IST
Payments Bank, Post Office Scheme, India Post Saving Account, Digital Saving Account, Post Office savings account

Payments Bank: डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस जैसी सेफ्टी चाहिए और पेमेंट्स बैंक वाले डिजिटल बैंकिंग के फीचर्स भी तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) में सेविंग्स खाता खुलवा सकते हैं. फंड ट्रांसफर से लेकर बिल पेमेंट और रिचार्ज की सुविधा – सब फोन पर. और, अगर इसके लिए घर से निकलने का मन या टाइम ना हो तो घर बैठे ही फोन पर आसानी से डिजिटल सेविंग्स खाता खुलवा सकते हैं – ना किसी बैंक कर्मचारी की जरूरत, ना ही पोस्ट ऑफिस की तरफ से सर्विस देने वाले पोस्टमैन की.

डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के फीचर्स

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) में ये डिजिटल सेविंग्स अकाउंट जीरो बैलेंस पर भी चालू रहेगा यानि कई बैंकों की तरह खाते में मिनिमम बैलेंस रखने जैसा झंझट भी नहीं. खाते की सेविंग्स पर 2.75 फीसदी के दर पर हर तिमाही ब्याज मिलेगा. हालांकि एक साल में आप अधिक्तम 2 लाख रुपये की रकम इस अकाउंट में जमा करवा सकते हैं.

इस अकाउंट के जरिए आप आसानी से बिल पेमेंट और रिचार्ज कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में खोले PPF और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमों के लिए आप पेमेंट भी कर पाएंगे. अपनी सहूलियत के हिसाब से बैंकिंग करें और हर महीने मुफ्त में खाते का ई-स्टेटमेंट भी पाएं.

क्या है प्रक्रिया?

आईपीपीबी मोबाइल ऐप के जरिए (IPPB Mobile App) भारत में 18 वर्ष से ज्यादा को कोई भी व्यक्ति इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का डिजिटल सेविंग्स अकाउंट तुरंत खुलवा सकता है. आपको जरूरत पड़ेगी बस अपने आधार और PAN कार्ड की. एंड्रॉइड फोन है तो प्लेस्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें. ऐप के डाउनलोड के बाद ‘ओपन अकाउंट’ पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और PAN जानकारी भरनी होगी. आपके फोन पर OTP आएगा जिसे ऑथेंटिकेशन के लिए भरना होगा. इसके बाद आधार नंबर भरे और आधार से लिंक किए नंबर पर एक और OTP आएगा जिसे भरना होगा.

इन सब स्टेप्स के बाद आपको बस अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जिसके बाद आप ऐप पर खाता एक्सेस कर पाएंगे.

क्या हैं खाते से जुड़े नियम:

डिजिटल सेविंग्स खाता खोलने के 12 महीनों के अंदर आपको किसी भी एक्सेस पॉइंट (Post Office) पर जाकर या पोस्टमैन के जरिए ही KYC की फॉर्मेलिटी पूरी करवानी होगी. इस कार्रवाई के पूरा होने पर आपका खाता रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में अपग्रेड हो जाएगा. KYC प्रक्रिया के बाद आप इसे अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम से जोड़ सकते हैं.

अगर खाते से जुड़ी कोई दिक्कत आती हो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) में आपको अपनी भाषा में कस्टमर सपोर्ट भी पा सकेंगे.

Published - February 8, 2021, 01:24 IST