Post Office Account: अगर आप स्मॉल सेविंग्स अकाउंट्स में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेविंग्स अकाउंट खोलना अनिवार्य है. लेकिन, क्या आपको पता है कि अगर आप पोस्ट ऑफिस में कोई खाता कायम रखना चाहते हैं तो आपका बैलेंस कभी भी 500 रुपये से कम नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका खाता बंद हो सकता है. साथ ही ऐसी स्थिति में आपके लिए खाता दोबारा खुलवाना मुश्किलभरा हो सकता है.
नया नियम दिसंबर 2020 से लागू हो गया है. इंडिया पोस्ट ने हाल में ही ये नोटिफाई किया है कि आपको सालभर अपने सेविंग्स खाते में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा. ऐसा नहीं होता है तो आप पर 118 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. अगर आपके खाते में 118 रुपये से कम रकम रह जाती है तो आपका खाता अपने आप बंद हो जाएगा और आपको एक नया सेविंग्स अकाउंट खोलना पड़ेगा.
अपने बंद खाते को वापस खुलवाने का कोई रास्ता नहीं है. लेकिन, अगर आपका न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये से नीचे चला जाता है तो 118 रुपये जुर्माने के तौर पर कट जाएंगे और आपका खाता डोरमैंट कैटेगरी में आ जाएगा. डोरमैंट खाते को फिर से चालू करने के लिए आपको एक एप्लिकेशन देनी होगी और केवाईसी डॉक्युमेंटेशन दोबारा करना पड़ेगा.
वेस्ट बंगाल स्मॉल सेविंग्स एजेंट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी निर्मल दास कहते हैं, “बड़ी तादाद में सीनियर सिटीजंस पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट्स का इस्तेमाल अपनी पेंशन, सैलरी या दूसरे ट्रांजैक्शंस के लिए करते हैं. लेकिन, न्यूनतम बैलेंस और अकाउंट बंद करने के नियमों ने इसे इन लोगों के लिए मुश्किल बना दिया है.”
दास कहते हैं, “अगर कोई कस्टमर हर महीने की 10 तारीख के बाद से 20-21 दिन तक 500 रुपये अपने खाते में नहीं रखता है तो उसे उस महीने का ब्याज नहीं मिलेगा.”
हर ट्रांजैक्शन के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग्स अकाउंट की जरूरत पड़ती है. यहां तक कि अगर NSC मैच्योर होती है तो इसकी रकम भी आपके सेविंग्स खाते में आती है और यहां से निवेशक इसे निकाल सकते हैं.