इंडिया पोस्ट की ये दमदार स्‍कीम 124 महीने में डबल करेगी आपका पैसा, जानिए सबकुछ

Kisan Vikas Patra Yojana: आप अपने पैसों को दोगुना करना चाहते हैं, तो डाक विभाग की किसान विकास पत्र योजनामें निवेश करना शानदार रहने वाला है.

Kisan Vikas Patra, KVP scheme, kvp post office, kvp interest rate, Post office scheme, KVP Interest, KVP eligibility, KVP Features, Double your money, Money Making Scheme

अगर आप अपने पैसों को दोगुना करना चाहते हैं, तो डाक विभाग की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra Yojana) नामक योजना में निवेश करना शानदार रहने वाला है. योजना में निवेशक को 10 साल और 4 महीने (124 महीने) लिए निवेश करना होगा और 124 महीने के बाद आपको पैसे दोगुने मिलेंगे.

योजना एक प्रकार की बचत योजना है. इसके अंतर्गत आप बैंक या फिर डाकघर में आवेदन कर सकते हैं. जरूरी नहीं है कि इस योजना के अंदर किसान ही आवेदन करें. भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra Yojana) के लिए केवीपी प्रमाण पत्र खरीदना होगा. जिसका न्यूनतम निवेश ₹1000 है. इस निवेश कि कोई ऊपरी सीमा नहीं है. आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं. जरूरी है कि अगर 50,000 से ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी. आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए. यदि आवेदक नाबालिग है, तो उसके माता-पिता इस योजना में निवेश कर सकते हैं.

124 महीने के बाद निवेश की राशि दोगुनी दी जाएगी
योजना में मौजूदा ब्याज दर 6.9% है. 124 महीने के बाद 6.9% की दर से निवेश की राशि दोगुनी करके दी जाएगी. निवेशक किसान विकास पत्र योजना से समय से पहले निकासी कर सकता है, लेकिन निवेशक ने प्रमाण पत्र खरीदने के 1 वर्ष के भीतर वापस लिया है तो ब्याज नहीं दिया जाएगा. इसी का जुर्माना भी देना होगा. लेकिन अगर प्रमाण पत्र खरीदने के 1 साल के बाद निकासी की है तो जुर्माना नहीं देना होगा, लेकिन ब्याज दर कम होगी. यदि निवेशक ने ढाई साल के बाद निकासी की है तो उसे 6.9% की ब्याज दर पर ब्याज दिया जाएगा और कोई जुर्माना नहीं भरना होगा.

डाकघर द्वारा उपलब्ध कराया जाता किसान विकास पत्र
डाकघर में किसान विकास पत्र उपलब्ध करवाया जाता है. यह सर्टिफिकेट कैश, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. किसान विकास पत्र तीन प्रकार के होते हैं जो कि सिंगल होल्डर टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट, जॉइंट ए टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट तथा जॉइंट बी टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट है.

मेच्योरिटी पीरियड 10 साल 4 माह
केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 1,000, 5,000, 10,000 तथा 50,000 की डिनॉमिनेशन में बेचा जाता है. यह राशि पोस्ट ऑफिस से परिपक्वता के बाद प्राप्त की जा सकती है.
किसान विकास पत्र के अंतर्गत मैच्योरिटी पीरियड 10 साल 4 माह है. इतने समय में किसान विकास पत्र का प्रिंसिपल अमाउंट दोगुना हो जाता है. निवेश करने की न्यूनतम सीमा 1,000 है. निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है यह राशि किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त की जा सकती है.

राशि प्राप्त करने के लिए आइडेंटिटी स्लिप दिखानी होगी
राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपनी आइडेंटिटी स्लिप पोस्ट ऑफिस में दिखानी होगी यदि लाभार्थी के पास स्लिप नहीं है तो वह सिर्फ उसी पोस्ट ऑफिस से राशि रिडीम कर सकता है जहां से उसने किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट लिया है.

KYC प्रक्रिया के लिए ये जरूरी हैं दस्‍तावेज

– आधार कार्ड
– वोटर आईडी
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– पैन कार्ड
– KVP आवेदन पत्र
– एड्रेस प्रूफ
– बर्थ सर्टिफिकेट

ऐसे खोलें अकाउंट
– आप किसी डाकघर में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं. फॉर्म को आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
– फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता लिखा होना चाहिए.
– फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद किया जा सकता है.
– चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो फॉर्म पर चेक नंबर की जानकारी लिखें.
– फॉर्म में स्पष्ट करें KVP एकल या ज्वॉइंट ए या ज्वॉइंट बी सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है.
– ज्वॉइंट रूप से खरीदने पर दोनों लाभार्थियों के नाम लिखें.
– लाभार्थी के नाबालिग होने पर उसकी जन्म तिथि (DOB),माता–पिता का नाम का नाम लिखें.
– फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मेच्योरिटी तिथि और मेच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र मिलेगा.

Published - April 14, 2021, 02:39 IST