राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI Airport) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर अब तुरंत अंदर जाने के लिए डिजियात्रा (Digiyatra) ऐप भी डाउनलोड नहीं करना होगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने अब तीन चरणों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है जिसके ज़रिए आसानी से डिजियात्रा वाले गेट से ही टर्मिनल में प्रवेश किया जा सकेगा. इस प्रक्रिया के तहत व्यक्ति को अपने चेहरे और बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा और हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके बाद यात्री सुरक्षा जांच क्षेत्र पार करके आसानी से बोर्डिंग गेट पर पहुंच पाएंगे.
इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लगभग एक मिनट लगेगा और इससे उन लोगों को आसानी होगी जिन्हें टेक्नोलॉजी की बहुत समझ नहीं है. साथ ही इससे हवाई अड्डे पर बढ़ने वाली भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. बता दें एक दिसंबर, 2022 को डिजीयात्रा ऐप को लॉन्च किया गया था. इससे तेज़, पेपर और कॉन्टैक्ट लेस एंट्री और चेक इन किया जा सकता है. एयरपोर्ट्स पर डिजियात्रा ऐप वालों के लिए अलग से गेट बनाए गए हैं जिससे यात्रियों का क़रीब 15 से 20 मिनट बच जाता है और वे सिक्योरिटी पास करने के बाद सीधे अपने गेट पर पहुंच सकते हैं.
कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं Digiyatra ऐप? डिजीयात्रा ऐप से चेक इन करने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल पर डिजीयात्रा ऐप डाउनलोड करना होता है. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसमें रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके बाद डिजिलॉकर या ऑफलाइन आधार का इस्तेमाल करके अपने आइडेंटिटी प्रूफ को लिंक करना होता है. फिर यहां फ़ेस रिकग्निशन के लिए सेल्फ़ी लेने के लिए कहा जाता है. अगले चरण में बोर्डिंग पास अपडेट करना होता है और उसे एयरपोर्ट के साथ शेयर करना होता है. इसके बाद अब जब आप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तो डिजियात्रा वाले गेट पर लगे डिवाइस में जैसे ही अपना फ़ेस स्कैन करेंगे और बोर्डिंग पास पर दिया गया QR कोड स्कैन करेंगे तो तुरंत टर्मिनल के अंदर दाख़िल होने के लिए ई-गेट खुल जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।