मानसून की बारिश ने सामान्य से 6 दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है.हालांकि देश के बहुत से इलाकों में अभी भी कम बारिश हुई है.मानसून की बरसात में जो पहले 8 फीसद की कमी बची थी.वह बढ़कर 9 फीसद हो गई है.दूसरी ओर सेंट्रल वाटर कमीशन यानी CWC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के 146 में से 110 जलाशयों में 40 फीसद या उससे नीचे जलस्तर पहुंच गया है.जलस्तर कम होने की वजह से आगामी रबी सीजन के दौरान बुआई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है.इसके अलावा मई 2024 तक पीने योग्य पानी की उपलब्धता को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं.
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अपने दायरे में आने वाली संस्थाओं के लिए. साइबर सुरक्षा को लेकर एक चर्चा पत्र जारी किया है. चर्चा पत्र का मकसद साइबर सिक्योरिटी से जुड़े अलग अलग मामलों के लिए एक समान नजरिया रखना. और किसी तरह के साइबर खतरे को टालना है. इस चर्चा पत्र पर सभी भागीदारों से 25 जुलाई तक राय मांगी गई है.
ऑर्गेनिक फूड को लेकर कुछ कंपनियों के झूठे दावे सामने आने के बाद. भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण यानी FSSAI ने ऑर्गेनिक फूड को लेकर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. FSSAI ने ऑर्गेनिक फूड की फर्जी ब्रांडिंग को लेकर जुर्माने का प्रावधान भी किया है. गलत ब्रांडिंग के लिए 3 लाख रुपए और भ्रामक विज्ञापन के लिए 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है.
इनके अलावा अन्य ख़बरों के विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड…