उत्तर भारत में भारी बरसात की वजह से पूरे देश में मानसून सीजन के लिए बरसात की कमी तो दूर हो गई है लेकिन भारी बरसात की वजह से कई राज्यों में जानमान की भारी हानि हुई है.. खासकर पहाड़ी राज्यों में नुकसान ज्यादा है. कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं. कई पुल बह गए हैं.. बरसात की वजह से सब्जियों को नुकसान की आशंका है.. साथ में सप्लाई भी प्रभावित हुई है जिस वजह से सब्जियों की महंगाई भड़ने की आशंका है. पंजाब के कपास उत्पादक क्षेत्रों में भारी बरसात की वजह से कपास की फसल को भारी नुकसान की आशंका है.
बेरोजगार हुए लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर होने वाले फर्जीबाड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.. कई गिरोह सक्रिय हैं जो नौकरी दिलाने के लिए बेरोजगारों से पैसा वसूलते हैं और फिर उस पैसे को लेकर गायब हो जाते हैं. हाल के दिनों में देश के कई शहरों से इस तरह के मामले सामने आए हैं.. बीते एक साल के दौरान देश के अलग-अलग सेक्टर्स में लोगों की नौकरियां गई हैं और नई नौकरी की तलाश में कई लोग नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह के झांसे में आ रहे हैं. उधर कंपनियों की तरफ से निकाली जाने वाली नौकरियों में भी कमी आई है.
सरकार अपनी कारोबारी विस्तार रणनीति के तहत दुनियाभर में रोड शो और सम्मेलनों का आयोजन करेगी. इसके लिए सरकार ने 30 देशों में 30 सेक्टर की 106 कंपनियों की पहचान की है. आगे भी इस सूची को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा भारत में निवेश को आमंत्रित करने के लिए कंपनियों के लीडरशिप के साथ बैठकें भी की जा रही हैं.
विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FPIs के लिए सेबी ने पिछले महीने जिन सख्त डिस्कलोजर नियमों को जारी किया है.. उसका असर भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले करीब 100 FPIs पर पड़ सकता है.
इनके अलावा अन्य खबरों पर विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड