FII भारत में किस उम्मीद में बढ़ा रहे निवेश?

मई महीने में की 43,838 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड खरीदारी

FII भारत में किस उम्मीद में बढ़ा रहे निवेश?

FII

FII

भारतीय शेयर बाजार में मई में विदेशी निवेशकों (FII) ने जमकर निवेश किया है. इस दौरान निवेशकों ने 43,838 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जो कि नौ महीने की सबसे बड़ी खरीद है. इस साल बीते तीन महीने से लगातार खरीदारी का रुझान देखा जा रहा है. लेकिन मई में विदेशी निवेशकों की खरीद का आंकड़ा अगस्त 2022 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है. पिछले साल अगस्त में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 51,204 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.

क्या है वजह?
देश में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने के साथ ग्रोथ की उम्मीद बढ़ी है.. जिस वजह से विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार आकर्षक लगने लगे हैं और वे अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. हाल में आए जीडीपी ग्रोथ आंकड़े विदेशी निवेशकों की इस रणनीति पर मुहर भी लगा रहे हैं.. इसके साथ देश में महंगाई भी कम हुई है. इस वजह से निवेश पर रिटर्न की उम्मीद बढ़ी है. अप्रैल में खुदरा महंगाई 18 महीने के निचले स्तर 4.7 फीसदी पर आ चुकी है. जबकि थोक महंगाई तो शून्य से भी नीचे पहुंच गई है. इन सबके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी भी विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है

आगे कैसा रहेगा रुख?
मार्केट विशेषज्ञ अविनाश गोरक्षकर का मानना है कि मजबूत डॉलर और कमजोर रुपए के चलते FIIs की खरीदारी अभी जारी रहेगी. साथ में चीन के शेयर बाजार भारतीय बाजारों के मुकाबले अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं. इस वजह से भी विदेशी निवेशक चीन को छोड़ भारत में निवेश बढ़ा सकते हैं. हाल के दिनों में शेयर बाजार में लिस्ट अधिकतर कंपनियों के तिमाही नतीजों ने भी विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है. कंपनियों के मार्जिन जरूर टूटे हैं लेकिन आय और मुनाफे की ग्रोथ से निवेशकों को खरीदारी के लिए प्रेरित किया है. तिमाही नतीजों से पता चला है कि विदेशी निवेशकों ने फाइनेंशियल सर्विसेज और खासकर बैंकिंग सेक्टर के ज्यादा शेयर खरीदे हैं. साथ ही ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, तेल-गैस और टेलीकॉम सेक्टर में भी निवेश बढ़ाया है. जानकार मान रहे हैं कि बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकता है.

कमाई का जरिया
जियोजित फाइनेंशियल के VK Vijay Kumar का मानना है कि जनवरी-फरवरी की “Sell India, Buy China” की विदेशी निवेशकों की रणनीति अब पलट गई है. FIIs अब भारत, दक्षिण कोरिया और ताइवान जैसे बाजार में निवेश कर रहे हैं जहां कॉर्पोरेट ग्रोथ ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों के लिए पैसा बनाने का जरिया बन चुके हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए वे निवेश भी बढ़ा रहे हैं… विदेशी निवेशकों की यह खरीदारी शेयर बाजार को सहारा भी दे रही है लेकिन मनी 9 की सलाह है कि विदेशी निवेशकों के इस ट्रेंड को न देखकर… शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Published - June 4, 2023, 09:31 IST