किस काम आएगा WhatsApp का 'चैनल' फ़ीचर?

वाट्सऐप ने मार्च महीने के बीच में नए फ़ीचर लाने की कही थी बात.

किस काम आएगा WhatsApp का 'चैनल' फ़ीचर?

ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग के लिए WhatsApp ने अब ‘चैनल’ नाम से नया फीचर शुरू किया है. मार्च महीने के बीच में व्हाट्सऐप ने चैनल फ़ीचर लाने की बात कही थी. हालांकि अभी सबसे पहले इस फीचर का फायदा कोलम्बिया और सिंगापुर के यूजर्स को मिलेगा. आने वाले दिनों में चैनल भारत और दूसरे देशों में भी आ जाएगा.

‘चैनल’ में क्या-क्या सुविधाएं?
चैनल एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है. इस पर चैनल एडमिन मैसेज टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स और पोल अपने फॉलोअर को भेज सकता है. चैनल को पब्लिक सेट किया जा सकता है, जिससे कोई भी इसे सर्च कर पाएगा. एडमिन लोगों को अपने चैनल पर चैट, ई-मेल, या ऑनलाइन पोस्ट किए गए इनवाइट लिंक के ज़रिए फॉलो करने के लिए इनवाइट कर सकता है. इन पर फोलोअर्स की संख्या दिखाई देगी. चैनल का एक हैंडल होगा और नाम के नीचे उसके फ़ॉलोअर्स की संख्या दिखाई देगी. साथ ही चैनल में एक डिस्क्रिप्शन भी जोड़ा जा सकता है. चैनल में इसे चलाने वाले एडमिन या चैनल में शामिल लोगों का प्रोफ़ाइल फोटो और फोन नंबर फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा. निजी जानकारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप ने ऐसा किया है.

व्हाट्सऐप ने कहा कि वो 30 दिनों तक चैनल हिस्ट्री को अपने सर्वर पर रखेगा. साथ ही चैनल में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का फ़ीचर नहीं होगा ताकि वे बड़े स्तर पर व्यूअर्स तक पहुंच सकें. हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो एनजीओ या स्वास्थ्य संगठनों जैसे कुछ ग्रुप्स के लिए भविष्य में एंड टूएंड एन्क्रिप्टेड चैनल ला सकती है.

Published - June 9, 2023, 06:52 IST