वोडाफोन आइडिया पर लगा 1 करोड़ रुपए का जुर्माना

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह जुर्माना 28 सितंबर 2023 को लगाया

वोडाफोन आइडिया पर लगा 1 करोड़ रुपए का जुर्माना

दूरसंचार विनियामक ट्राई ने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर अनचाही कॉल एवं संदेशों पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उस पर यह जुर्माना 28 सितंबर 2023 को लगाया है. कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में आगे उठाए जाने वाले कदम पर गौर कर रही है.

क्यों लगा जुर्माना
दूरसंचार सेवा प्रदाता पर यह कार्रवाई ग्राहकों को अनचाही कॉल एवं एसएमएस पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने पर की गई है. वोडाफोन आइडिया पर टेलिकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रेफरेंस रेग्युलेशन 2018 के तहत कार्रवाई की गई है.

कंपनी के शेयर में मजबूती
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार 29 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.86 फीसद की मजबूती के साथ 11.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा बीते एक महीने में एनएसई पर कंपनी के शेयर में 17.50 फीसद की तेजी आ चुकी है, जबकि बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर करीब 91 फीसद तक बढ़ चुका है.

Published - October 1, 2023, 11:43 IST