Vi की फ‍िर वापसी की तैयारी, किया 1700 रुपए का भुगतान

वोडाफोन आइडिया ने 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 18,799 करोड़ रुपए में 5जी स्‍पेक्‍ट्रम खरीदा है

Vi की फ‍िर वापसी की तैयारी, किया 1700 रुपए का भुगतान

संकटग्रस्‍त वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल खरीदे गए 5जी और अन्‍य स्‍पेक्‍ट्रम के लिए सरकार को 1700 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. घटते ग्राहकों की वजह से घाटे का सामना कर रही और भाजी कर्ज से दबी वोडाफोन आइडिया ने जो भुगतान किया है, उसमें देर से भुगतान करने पर लगने वाला ब्‍याज भी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने यह भुगतान पिछले महीने किया है.
पिछले साल खरीदे गए स्‍पेक्‍ट्रम के लिए कंपनी ने दूसरी किस्‍त का भुगतान किया है. वोडाफोन आइडिया ने 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 18,799 करोड़ रुपए में 5जी स्‍पेक्‍ट्रम खरीदा है. वोडाफोन आइडिया ने बताया कि उसने 16 सितंबर को दूरसंचार विभाग को 1701 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

वोडाफोन आइडिया को 5जी स्‍पेक्‍ट्रम के लिए सरकार को 20 किस्‍तों में भुगतान करना है. कंपनी ने अगस्‍त, 2022 में 1680 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. सितंबर 2022 में ही सरकार ने वोडाफोन आइडिया को स्‍पेक्‍ट्रम आवंटित किया था, लेकिन अभी तक कंपनी ने 5जी की अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है.

संकटग्रस्‍त टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया पर 2.1 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है और कंपनी भारी घाटे में चल रही है. सरकार ने कर भुगतान के एवज में वोडाफोन आइडिया में 33 फीसदी हिस्‍सेदारी ली है. सरकार कंपनी को रिवाइव करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. वहीं कंपनी के प्रमुख प्रवर्तक भी कंपनी में नई पूंजी डालकर उसे प्रतिस्‍पर्धा में बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.
5जी स्‍पेक्‍ट्रम का भुगतान करने और कंपनी के 5जी सेवा शुरू करने से इसके फ‍िर से बाजार में मजबूत वापसी करने में मदद मिल सकती है. वोडाफोन आइडिया अगर 5जी सेवा शुरू करती है, तो बाजार में मौजूदा रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की मोनोपॉली को रोकने में मदद मिलेगी.

Published - September 17, 2023, 12:40 IST