माइक्रो ब्लाॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter ) ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब अगर आपको किसी ट्वीट को देखना है तो पहले इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद साइन करने के बाद ही आप किसी ट्वीट को देख पाएंगे. अभी तक किसी यूजर का प्रोफाइल या ट्वीट देखने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती थी.
क्या है बदलाव?
जबसे टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्ववीटर को खरीदा है तब से इस प्लेटफॉर्म कई बड़े बदलाव हुए हैं. नए नियम के अनुसार अगर आपके पास ट्विटर पर अकाउंट नहीं है तो आप ट्विटर पोस्ट नहीं पढ़ पाएंगे. आसान शब्दों में कहें तो अगर आप ट्विटर यूजर नहीं हैं तो न आप ट्वीट देख पाएंगेे और न ही किसी की प्रोफाइल देख पाएंगे. इससे पहले, भले ही किसी व्यक्ति के पास ट्विटर अकाउंट न हो, फिर भी वह ट्वीट देख सकता था. भले ही वह व्यक्ति उनके साथ बातचीत न करता हो या उन्हें लाइक न करता हो लेकिन नया नियम आने के बाद अब नॉन ट्विटर यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी.
क्यों लिया फैसला?
इस बारे में एलन मस्क ने ट्विटर पर बताया है कि यह कदम प्लेटफॉर्म से थर्ड-पार्टी डेटा स्क्रैपिंग की समस्या के समाधान के लिए उठाया गया है. ट्विटर की सेवाओं के जरिए हमारा डेटा लूटा जा रहा था. इसका इतना अधिक दोहन हो रहा था कि ये हमारे सामान्य यूजर्स के लिए एक अपमानजनक सेवा थी. खासतौर पर उनका इशारा ओपनआई और चैटजीपीटी जैसे प्लेटफॉर्म के लिए था जिनके प्रति वह पहले भी नाराजगी जता चुके हैं. लेकिन हकीकत यह है कि नई नियम से ट्विटर पर ज्यादा से ज्याद लोग अकाउंट बनाएंगे. इस साइट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के अऩुसार ट्विटर के दुनिया में 36.8 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं 2.7 करोड़ यूजर भारत के हैं.