अब 50 नहीं 30-40 रुपए किलो बिकेगा टमाटर

100 रुपए तक बिकने वाला टमाटर जल्दी ही 30-40 रुपए किलोग्राम मिलने वाला है

अब 50 नहीं 30-40 रुपए किलो बिकेगा टमाटर

टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है. 100 रुपए तक बिकने वाला टमाटर जल्दी ही 30-40 रुपए किलोग्राम मिलने वाला है. दरअसल, नेपाल से आने वाला करीब पांच टन टमाटर आ रहा है. आज से इसकी उत्तर प्रदेश में बिक्री 50 रुपए प्रति किलो के रियायती भाव पर की जाएगी. राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है. यानी अब जल्दी ही लोगों को सस्ते में टमाटर मिलने लगेगा.

यूपी में सस्ते टमाटर
एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है. इस बीच तीन से चार टन मंगलवार को उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया. लगभग पांच टन टमाटर आ रहा है और इसकी बिक्री गुरुवार से प्रदेश में की जाएगी.’ उन्होंने बताया कि टमाटर जल्दी खराब हो जाता है, इसलिए देश के सभी हिस्सों तक इसे नहीं पहुंचाया जा सकता है. इन्हें विशेष आउटलेट और मोबाइल वैन के जरिए बेचा जाएगा.

कम होगा टमाटर का भाव
गुरुवार को भी सरकारी दर यानी 50 रुपए किलो टमाटर बेचा जा रहा है. बेंगलुरु, अंबिकापुर के बाद अब नेपाल से भी टमाटर आते ही भाव और नीचे आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही टमाटर का भाव 30 से 40 रुपया प्रति किलो होने वाला है. एनसीसीएफ के माध्यम से 50 रुपया प्रति किलो रियायती दर पर बेचा जा रहा है. हर केंद्र पर टमाटर खरीदने के लिए लोगों की काफी लंबी लाइन रहती है. अब टमाटर के आयात होने से काफी हद तक लोगों को राहत मिलगी.

Published - August 17, 2023, 05:50 IST