WhatsApp में आया ये कमाल का फीचर, अब काम हुआ और भी आसान

ट्रांसक्राइब फीचर के जरिए अब आप व्हाट्सऐप पर आए या अपने फोन से किसी को भेजे गए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्म में देख और पढ़ पाएंगे.

WhatsApp में आया ये कमाल का फीचर, अब काम हुआ और भी आसान

फोटो साभार: News9

फोटो साभार: News9

WhatsApp: व्हाट्सऐप एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया है. व्हाट्सऐप के नए फीचर का नाम ट्रांसक्राइब फीचर है. इस खास फीचर के जरिए अब आप व्हाट्सऐप पर आए या अपने फोन से किसी को भेजे गए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्म में देख और पढ़ पाएंगे. यानी अब भीड़ में या दोस्तों के बीच भी आप वॉयस मेसेज को प्ले किए बिना भी पढ़ सकेंगे.

व्हाट्सऐप के फीचर में क्या है खास?

दरअसल, कई बार यूजर्स मीटिंग के दौरान या दोस्तों के बीच वॉयस मैसेज को प्ले नहीं कर पाते हैं. कई यूजर्स मीटिंग या किसी जरूरी काम करने के दौरान वॉयस चैटिंग करते हैं. लेकिन ट्रांसक्राइब फीचर के आने के बाद, यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्म में देख और पढ़ पाएंगे. इस नए फीचर में यह सुविधा है कि आप जैसे ही अपने फोन में वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करेंगे और ट्रांसक्राइब फीचर उसी मैसेज को टेक्स्ट नोट में बदल देगा. इससे यूजर्स वॉयस नोट को सुने बिना भी इसे पढ़ पाएंगे.

WABetaInfo ने दी जानकारी

व्हाट्सऐप के इस शानदार फीचर को व्हाट्सऐप के बाकी फीचर्स बनाने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसे Android 2.24.7.8 के बीटा वर्जन पर पेश किया है. हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और कुछ ही यूजर्स को इसकी सुविधा दी जा रही है. WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में बताते हुए इसकी फोटो शेयर की है. इस स्क्रीनशॉट में वॉयस मैसेज के साथ उसमें बोली गई बात अपने-आप टाइप हुए टेक्स्ट भी दिख रहे हैं. एक बार ये टेस्टिंग सफल होने के बाद, इसे रोलआउट किया जाएगा. WABetaInfo की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस अपडेट का साइज 150MB है और यह स्पीच रिकॉग्निशन की तर्ज पर काम करेगा.

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.8: what&#39;s new?<br><br>WhatsApp is working on a feature to transcribe voice notes, and it will be available in a future update!<a href=”https://t.co/YTPU8KW0V6″>https://t.co/YTPU8KW0V6</a> <a href=”https://t.co/l86FK4rywT”>pic.twitter.com/l86FK4rywT</a></p>&mdash; WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=”https://twitter.com/WABetaInfo/status/1770240099411800370?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 20, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

एप्पल कंपनी के डिवाइस में पहले से मौजूद फीचर

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने यह फीचर्स कुछ खास और महंगे डिवाइस जैसे एप्पल कंपनी के डिवाइस के लिए इस फीचर को मई 2023 में ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन अब कंपनी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी इस फीचर को रोलआउट करने जा रही है. यूजर्स को अब बेसब्री से इस नए फीचर के रोलआउट होने का इंतजार है.

Published - March 21, 2024, 04:43 IST