अगर आप नया टेलीविजन खरीदने की सोच रहे हैं तो तुरंत खरीद लें. वरना आपको बड़ा झटका लग सकता है. इस महीने से टीवी खरीदना महंगा हो सकता है. टीवी में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते टीवी कंपनियां इस महीने से दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है. टीवी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि ओपन सेल एक बार फिर 3 से 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. ऐसे में टीवी बनाने की लागत और बढ़ गई है. खासकर बड़े स्क्रीन वाले टीवी के लिए तो इसकी लागत बहुत बढ़ गई है. ऐसे में यह संभावना है जल्दी ही टीवी की कीमत बढ़ने वाली है.
ओपन सेल के चलते बढ़ेंगे टीवी के दाम गौरतलब है कि टीवी बनाने में ओपन सेल टीवी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सबसे मुख्य हिस्सा है. टीवी का लगभग 60 से 65 फीसद हिस्सा इससे बना होता है. इस साल की शुरुआत से ही ओपन सेल के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे कंपनियों को भी टीवी का दाम बढ़ाना पड़ा है. इससे पहले जून तक ओपन सेल के दाम 15 से 17 फीसदी तक बढ़ चुके थे. अब एक बार फिर इसकी कीमत में इजाफा हो गया है, जिससे कंपनियों पर लागत बोझ बढ़ गया है.
10 फीसद तक बढ़ेंगे टीवी के दाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजिज के प्रबंध निदेशक अतुल लाल का कहना है कि ओपन सेल के दाम पहले भी बढ़े थे और अब एक बार फिर यह 3 से 5 फीसदी महंगा हो गया है.टीवी कंपनी ठेके पर टीवी बनाती है, इसलिए वह बढ़ी लागत का पूरा बोझ ग्राहकों पर डाला जा रहा है. लाल ने महीने भर के अंदर ओपन सेल के दाम ठहरने की उम्मीद जताई है.
कोडक ब्रांड के लाइसेंस वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स भी अगस्त के अंत तक टीवी की कीमत बढ़ाने वाली है. कंपनी टीवी के दाम 10 फीसद तक की बढ़ोतरी की योजना बनाई है. कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अवनीत सिंह मारवाह का कहना है कि ओपन सेल के लिए एक देश पर निर्भरता सबसे बड़ी समस्या है और इसे बनाने में चार कंपनियों का दबदबा है, यही वजह है कि इसकी कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।