Jobs in Telecom Sector: टेलीकॉम सेक्टर में जल्द ही बड़े पैमाने पर नौकरियां (Jobs in Telecom Sector) आ सकती हैं. देश की दिग्गज कंपनियां जैसे रिलायंस जियो (Reliance Jio) , भारतीय एयरटेल , वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये कंपनियां कर्मचारियों की संख्या में 25 फीसद तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं. दरअसल, वित्त वर्ष 2024 तक 5जी टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत होगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद ज्यादतर टेलीकॉम कंपनियों ने नई भर्तियों में कुछ वक्त के लिए कटौती कर दी थी. हालांकि चालू वित्त वर्ष 2023 में एक बार फिर बड़े पैमाने पर भर्तियां की गई है.
मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टेलीकॉम सेक्टर में जनवरी 2023 से अब तक लगभग 40 से 45 फीसद की हायरिंग की ग्रोथ दिखी है, जबकि अगले 3 से 6 महीने के भीतर देश में बढ़ते 5जी के चलते नई भर्तियों हायरिंग में 30 से 36 फीसद की और बढ़ोतरी दिख सकती है. देश के बढ़ते 5जी के प्रभाव के चलते हायरिंग की संभावना (New Hiring in Jio) भी बढ़ी है. वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बढ़ती 5जी सर्विस के कारण कंपनी को जल्द ही बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है.
दरअसल, टेलिकॉम कंपनियां विस्तार में लगी है. 5जी प्रभाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों की जरूरत है. इसके अआवा, कोरोना काल के बाद हर क्षेत्र में छंटनी देखने को मिली थी. ऐसे में, टेलिकॉम कंपनियां अब आने वाले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर भारती करेंगे. दूसरी तरफ, आर्थिक संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को अपने शेयरधारकों को जानकारी दी है कि उसे अपने प्रमोटर ग्रुप से 2,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा मिला है.