Spinny Laid Off 300 Employees: यूज्ड कार रिटेलिंग प्लेटफॉर्म स्पिनी ने लागत में कटौती का हवाला देते हुए 300 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. यह आंकड़ा कंपनी के कुल वर्कफोर्स का करीब 5 फीसद है. कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ नीरज सिंह ने छंटनी की घोषणा टाउन हॉल बैठक के दौरान की थी. नौकरी से निकाले गए एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर लिखा कि यूज्ड कार रिटेलिंग प्लेटफॉर्म पर उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. बता दें कि इससे पहले भी कई कंपनियों की ओर से कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है.
कौन हैं बड़े निवेशक
कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जेक्यूटिव नीरज सिंह ने रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम का ऐलान किया. इस महीने से ट्रूबिल और स्पिनी मैक्स का स्पिनी में विलय कर दिया गया है. स्पिनी में कई बड़े निवेशक भी शामिल हैं, इनमें टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), एक्सेल और ब्लूम वेंचर्स जैसी कंपनियां हैं.
क्या है कंपनी का टार्गेट
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस मर्जर के जरिए स्पिनी अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर इन्वेंट्री को बांटने के बजाय अब ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सर्विसेज प्रोवाइड कराना चाहती है. नीरज सिंह ने कहा कि ज्यादातर कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम कल्चर खत्म हो गया है और अधिकतर लोगों ने फिर से ऑफिस से काम करना शुरू कर दिया है. ऐसे में बजट-फ्रेंड्ली कारों की मांग में बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने बताया कि हम कारों की अपनी लिस्ट को अलग-अलग ब्रांड प्लेटफार्मों में बांटकर ग्राहकों को पर्याप्त ऑप्शन प्रोवाइड नहीं कर पाते थे. ऐसे में इस इंटीग्रेशन के साथ ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने की उम्मीद है. यह बिजनेस रीऑर्गेनाइजेशन गो-टू-मार्केट बिजनेस मॉडल को मजबूत करेगा और लागत में भी कमी आएगी. इससे कंपनी की मार्जिन प्रोफाइल भी और बढ़िया होगी.