रुपए को विदेशी करेंसी बनाने में मिली कुछ सफलता

इंडियन ऑयल ने UAE को 10 लाख बैरल क्रूड की खरीद के लिए रुपए में भुगतान किया

रुपए को विदेशी करेंसी बनाने में मिली कुछ सफलता

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी स्थानीय मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार का निपटान शुरू कर दिया है. भारत के सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने संयुक्त अरब अमीरात को 10 लाख बैरल कच्चे तेल की खरीद के लिए

रुपए में भुगतान किया है. संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इंडियन ऑयल ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) को रुपए में भुगतान किया है.

सोने की खरीद के लिए भी रुपए में किया भुगतान
बता दें कि हाल ही में इसी तरह की एक डील सोने की खरीद को लेकर भी हुई थी, जिसमें एक भारतीय खरीदार ने सोने की खरीद के लिए रुपए में भुगतान किया था. संयुक्त अरब अमीरात के एक गोल्ड एक्सपोर्टर को भारत के एक खरीदार ने 25 किलोग्राम सोने के लिए लगभग 128.4 मिलियन रुपए (1.54 मिलियन डॉलर) का भुगतान किया था. गौरतलब है कि जुलाई में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. समझौते के तहत भारत को डॉलर के बजाय रुपए में कारोबार को सेटल की अनुमति मिल गई थी. इससे डॉलर में कन्वर्जन को खत्म करके ट्रांजैक्शन लागत में कटौती करने के भारत के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली थी.

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान दोनों देश आसान सीमा पार धन हस्तांतरण की सुविधा के लिए एक रियल टाइम पेमेंट लिंक बनाने पर भी सहमत हुए थे. बता दें कि 2022-23 में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 84.5 बिलियन डॉलर था. वैश्विक व्यापार में मंदी के बीच एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से भारत अन्य देशों के साथ समान स्थानीय मुद्रा व्यवस्था को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

Published - August 16, 2023, 01:37 IST