छोटी कंपनियों में भी बनेंगे क्‍वालिटी फुटवियर

सरकार ने छोटी फुटवियर इकाइयों को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) में शामिल किया

  • Updated Date - June 15, 2023, 03:07 IST
छोटी कंपनियों में भी बनेंगे क्‍वालिटी फुटवियर

pic: tv9 bharatvarsh

pic: tv9 bharatvarsh

गुणवत्ता वाले फुटवियर का उत्पादन बढ़ाने, निर्यात करने और वैश्विक बाजारों में भारतीय ब्रांडों को स्थापित करने के मकसद से सरकार ने छोटी फुटवियर इकाइयों को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) में शामिल किया है. इसके तहत अब छोटी कंपनियों को भी अच्‍छी क्‍वालिटी के फुटवियर बनाने होंगे. इकाइयों को नए नियमों के अनुपालन के लिए छह महीने का समय दिया गया है, जबकि बड़े निर्माताओं के लिए यह समय सीमा एक जुलाई है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चमड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि सरकार ने गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीसी) एक जुलाई से लागू करने का फैसला किया है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, न ही समय सीमा में कोई विस्‍तार किया जाएगा. इस फैसले से हर कोई सहमत भी है. फुटवियर से जुड़ी छोटी इकाइयों के इन नियमों का पालन करने के लिए छह महीने का समय दिया जाएगा.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 50 करोड़ रुपए तक का वार्षिक टर्नओवर और 10 करोड़ रुपए तक का निवेश करने वाले छोटे उद्योगों को आदेश का अनुपालन करने के लिए छह महीने का समय दिया जाएगा. लिहाजा उनके लिए ये नियम 1 जनवरी, 2024 से लागू होगा. जबकि 5 करोड़ रुपए से कम वार्षिक कारोबार वाली माइक्रो इकाइयों को 1 जुलाई 2024 से इन मानदंडों का पालन करना होगा. शुरुआती दौर में, इसमें 24 उत्पाद शामिल होंगे.

नए नियम में शामिल होंगी ये चीजें
एक जुलाई से लागू होने वाले गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के अनुसार, फुटवियर निर्माताओं को नए मानकों का पालन करने के लिए अपनी प्रक्रियाओं को संशोधित करना होगा. इसमें उन्‍हें परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना, बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करना और आईएसआई मार्क जारी करने के नियमों का पालन करना शामिल है. हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि उद्योग के लिए अपनी परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए कोई अनिवार्य नियम नहीं है क्‍योंकि भारतीय मानक ब्यूरो उन्हें देश भर में स्थापित करेगा.

आगे अन्‍य उत्‍पादों को किया जाएगा शामिल
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इंडस्‍ट्री से उन उत्पादों के लिए मानक तैयार करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के साथ काम करने को कहा है, जो वर्तमान में इन मानकों के तहत नहीं आते हैं. स्पोर्ट्स शूज के लिए ओसीओ तैयार किए जा रहे हैं और जनवरी 2024 तक इसके लागू होने की संभावना है. बता दें चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए सरकार ने अक्टूबर 2020 में तीन अनिवार्य गुणवत्ता आदेश जारी किए थे. इन तीनों में से एक फुटवियर सेफ्टी पर नियम जनवरी 2022 से लागू किया जा चुका है. बाकी बचे दो नियम इस साल 1 जुलाई से लागू होंगे.

Published - June 15, 2023, 03:07 IST