Govt To Launch New Portal: केंद्र सरकार एक नया पोर्टल डेवलप करने जा रही रही है. इस पोर्टल पर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी और विभिन्न वेबसाइट्स पर जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. आधार (Aadhaar), यूपीआई जैसी सर्विसेज की ऑनलाइन सुविधा के बाद अब इस नए पोर्टल पर सभी तरह की सरकारी डिजिटल सर्विसेज का लाभ उठाया जा सकेगा. भारत में ऑनलाइन सर्विस की बढ़ती मांग को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी ऑनलाइन सर्विस के जरिए यूजर्स के पास अपनी सुविधाएं पहुंचाना चाहती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 5 से 6 साल में डीपीजी यानी डिजिटल पब्लिक गुड्स (Digital Public Goods) का ग्लोबल मार्केट साइज करीब 100 अरब डॉलर के पार जा सकता है.
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए जाने वाले नए पोर्टल में डिजिटल पब्लिक गुड्स जैसे आधार, UPI, सरकारी ई-कॉमर्स पोर्टल ONDC जैसी सभी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. यानी अब यूजर्स को एक ही जगह सभी तरह की सरकारी सर्विसेज मिल जाएंगी और उन्हें किसी भी तरह के डिजिटल सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप और पोर्टल पर विजिट नहीं करना होगा. फिलहाल, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स और पोर्टल मौजूद हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पोर्टल को लॉन्च करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी मंत्रालय और उनसे संबंधित विभागों को बाकी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रॉस्ट्रक्चर यानी DPI की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि अभी यूजर्स को सरकारी योजनाओं के लिए अलग-अलग ऐप और पोर्टल पर जाना पड़ता था. ग्रामीण क्षेत्रों में यूजर्स को डिजिटल सुविधाओं के लिए कंप्यूटर सेंटर जाना पड़ता है और हर ऐप और पोर्टल के लिए अलग-अलग चार्जेज देने पड़ते हैं. सरकार के इस नए पोर्टल के लॉन्च होने के बाद, लोगों को इस तरह के झंझट से मुक्ति मिलेगी.