भारत और 10 देशों के आसियान गुट के बीच वस्तुओं के मौजूदा मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की समीक्षा शुरू करने मुद्दे पर सोमवार को इंडोनेशिया में एक बैठक में फैसला किया जा सकता है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
भारत-आसियान आर्थिक मंत्रियों की सोमवार को होने वाली बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा. विचार-विमर्श के लिए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहले से ही वहां मौजूद है. भारत ने आसियान-भारत के बीच वस्तुओं के व्यापार समझौते की बाधाओं और दुरुपयोग को खत्म करने के उद्देश्य से समझौते की समीक्षा करने को कहा है. समझौता एक जनवरी 2010 को लागू हुआ था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ कल भारत-आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ) के आर्थिक मंत्रियों की बैठक के दौरान इस पर चर्चा और फैसला किया जा सकता है.’’आसियान के सदस्य देश ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं. भारत ने कई मंचों पर समझौते की समीक्षा की मांग की है.