तुअर दाल की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बफर स्टॉक से खुले बाजार में तुअर बेचने का फैसला किया है.. रिपोर्ट में कहा गया है. कि सरकार अपनी एजेंसियों के जरिए करीब 1.5 लाख टन तुअर खुले बाजार में बेचेगी. इस साल देश में तुअर का उत्पादन घटने का अनुमान है जिस वजह से इसकी कीमतों में तेजी देखी जा रही है.. बीते एक साल के दौरान रिटेल मार्केट में तुअर दाल का भाव करीब 44 फीसद बढ़ चुका है.. उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं.. कि मंगलवार को दिल्ली में तुअर दाल का भाव 148 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया जो एक साल पहले 103 रुपए था..
यूरोपियन यूनियन में एक नए कानून को बनाए जाने पर काम हो रहा है.. और वह कानून बना तो भारत से यूरोपियन यूनियन को निर्यात प्रभावित हो सकता है.. नए कानून के तहत उन कंपनियों से आयात पर पेनल्टी लगाई जाएगी.. जिनमें श्रम पर्यावरण कानूनों का उलंघन होता है.. हालांकि इस कानून का अभी ड्राफ्ट ही बन रहा है.. लेकिन आशंका है कि इसके पास होने पर भारत से यूरोप को निर्यात पर असर पड़ेगा..
मार्च तिमाही के दौरान आयात पर खर्च घटने और सर्विस निर्यात में बढ़ोतरी की वजह से चालू खाते के घाटे में कमी देखने को मिली है.. रिजर्व बैंक ने कहा है. कि मार्च तिमाही के दौरान चालू खाते का घाट सिर्फ 1.3 अरब डॉलर दर्ज किया गया है.. जो जीडीपी का सिर्फ 0.2 फीसद है.
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया और विस्तारा के विलय को लेकर देश के प्रतिस्पर्धा आयोग को कुछ आपत्तियां हैं.. और उन्हें ध्यान में रखते हुए आयोग ने विलय को लेकर एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा है.. रिपोर्ट में कहा गया है. कि विलय की वजह से आयोग को एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा कम होने की आशंका है.. जिसे ध्यान में रखते हुए यह नोटिस भेजा गया है.. घरेलू एविएशन सेक्टर में फिलहाल 2 कंपनियों का दबदबा है.. अधिकतर कारोबार इंडिगो के पास है.. उसके अलावा एयर इंडिया से जुड़ी कंपनियों के पास ज्यादा कारोबार है…
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।