SBI Chairman: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई (SBI) की कमान अभी तत्कालीन चेयरमैन दिनेश खारा के हाथ में ही रहेगी. केंद्र सरकार ने एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है यानी अभी एक साल एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ही होंगे. खारा के साथ-साथ बैंक के एमडी के पद पर कार्यरत अश्विनी तिवारी के कार्यकाल को भी 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि खारा की नियुक्ति 7 अक्टूबर 2020 को तीन साल के लिए हुई थी. उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था, लेकिन अब सरकार ने इसे अगस्त 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है. दिनेश खारा अगले वर्ष 63 साल के हो जाएंगे. सूत्रों ने को कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने खारा का कार्यकाल बढ़ाये जाने को मंजूरी दी. समिति के आदेश के अनुसार, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं. खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के होंगे. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी दो साल के लिये बढ़ाये जाने को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 के बाद दो साल के लिए बढ़ाया गया है.
दिनेश खारा के कार्यकाल में एसबीआई ने हासिल की शानदार ग्रोथ
गौरतलब है कि दिनेश खारा के कार्यकाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अच्छे नतीजे हासिल किए हैं. पूरे वित्त वर्ष 2023 के लिए एसबीआई ने 50,232 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है जो कि साल-दर-साल आधार पर 58.5 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. ये पहली बार रहा जब किसी वित्त वर्ष में एसबीआई ने 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया है. इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 98.37 फीसदी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है. ये मुनाफा 25,297 करोड़ रुपए है, जो बीते साल इसी तिमाही में 12,753 करोड़ रुपए था.
योजनाओं के अंतर्गत एनरोलमेंट, खाता खोलना और कार्ड-आधारित सेवाएं भी शुरू करने की योजनाएं बना रहा है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही वित्त मंत्रालय इसके लिए आदेश जारी कर देगा.