नए नियम लागू होने के बाद किसी कंपनी के डीमर्जर के बाद नई कंपनी इंडेक्स से बाहर नहीं होगी. हालांकि कंपनी का नाम जरूरत बदल जाएगा. अभी तक जो नियम हैं उसके तहत किसी कंपनी का डीमर्जर होता है तो उसे इंडेक्स से बाहर होना पड़ता है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने इंडेक्स पर शेयरों की लिस्टिंग के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम लागू होने के बाद किसी कंपनी के डीमर्जर के बाद नई कंपनी इंडेक्स से बाहर नहीं होगी. हालांकि कंपनी का नाम जरूरत बदल जाएगा. अभी तक जो नियम हैं उसके तहत किसी कंपनी का डीमर्जर होता है तो उसे इंडेक्स से बाहर होना पड़ता है.
क्यों बढ़ी महंगाई?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाद्य महंगाई के लिए मौसमी फसलों की सप्लाई बिगड़ने को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि मौसमी फसलों की सप्लाई की समस्या से महंगाई बढ़ी है और इस महंगाई को कम करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने महंगाई के लिए महंगे क्रूड तथा नेचुरल गैस के आयात को भी जिम्मेदार ठहराया है.
इकोनॉमी से जुड़ी और खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए मनी सेंट्रल
Published - April 28, 2023, 08:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।