वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट की तैयाारियों के सिलसिले में 10 अक्टूबर से बैठकों का सिलसिला शुरू करेगा. मंत्रालय ने इसके लिए नोटिस जारी कर दी है. वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, ‘अनुदान/ विनियोग के संबंध में संशोधित अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप देने के लिए बजट-पूर्व चर्चा वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर से शुरू होगी.’
मंत्रालयों और विभागों को भेजा गया नोटिस
मंत्रालय ने अन्य सभी मंत्रालयों और विभागों को 20 सितंबर, 2023 को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उनके साथ बैठकों का जिक्र किया गया है. बजट-पूर्व बैठकों का कार्यक्रम विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
वित्त मंत्रालय की तैयारी
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार मंत्रालयों और विभागों को यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक विवरण पांच अक्टूबर, 2023 तक प्रस्तुत करना चाहिए. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजट-पूर्व बैठकें 10 अक्टूबर से शुरू होंगी और 14 नवंबर तक चलेंगी. इसमें आने वाले वित्तीय वर्ष की चुनैतियों और उसे अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पेश होने वाला बजट अंतरिम होगा. आम चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के पश्चात वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
Published - September 21, 2023, 04:40 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।