रिजर्व बैंक ने आज मॉनिट्री पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसद की दर पर बरकरार है. ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है जब रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. रिजर्व बैंक के मुताबिक महंगाई दर को काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है। इससे पहले 6 बार रेपो रेट को बढ़ाया गया था।
आने वाले समय में यदि महंगाई इसी प्रकार काबू में रहती है और मानसून भी अच्छा रहता है तो हो सकता है रिजर्व बैंक रेपो रेट को घटाने का फैसला ले सकता है. रेपो रेट में वृद्धि से बैंकों से कर्ज लेने वाले बैंक के ग्राहकों के लिए मुश्किल बढ़ सकती थी. रिजर्व बैंक ने कर्ज लेने वालों के साथ साथ कर्ज देने वाले बैंकों को भी बड़ी राहत दी है. रेपो रेट के न बढ़ने से अब कर्ज महंगा नहीं होगा. कर्ज महंगा होने से बैंकों सहित कई सेक्टर पर नेगेटिव असर होता है.
Published - June 8, 2023, 10:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।