इस साल मानसून की बरसात ने समय से पहले पूरे देश को कवर कर लिया है. रविवार को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उन हिस्सों में भी मानसून की बरसात दर्ज की गई. जहां पर सीजन के दौरान अभी तक मानसून नहीं पहुंचा था. इस साल मानसून सीजन की शुरुआत 8 दिन की देरी से हुई थी. लेकिन मानसून ने पूरे देश को समय से 6 दिन पहले कवर कर लिया है. सामान्य तौर पर 1 जून को मानसून केरल पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है. लेकिन इस साल 8 जून को मानसून केरल पहुंचा था और 2 जुलाई को मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया.
गेहूं की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में जिस 4 लाख टन गेहूं को बेचने का लक्ष्य रखा है. उसमें पहली खेप में 85 हजार टन से ज्यादा गेहूं की बिक्री हुई है. गेहूं की बिक्री के लिए पिछले हफ्ते हुई नीलामी में यह गेहूं बेचा गया है. आने वाले दिनों में और गेहूं की बिक्री भी हो सकती है. गेहूं के अलावा अरहर दाल की कीमतें भी बढ़ रही हैं और इस हफ्ते सरकारी स्टॉक से करीब 50 हजार टन अरहर की बिक्री हो सकती है.
मोबाइल और OTT प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए. सरकार जल्द एक पॉलिसी तैयार कर सकती है. जिसके जरिए. टीवी टॉवर के जरिए चैनल का कंटेंट सीधे मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो सकता है. इसके लिए सरकार की एजेंसी प्रसार भारती और इस सेक्टर के निजी साझेदारों के साथ एक ज्वाइंट वेंचर हो सकता है.
लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत विदेशों में किए गए निवेश की सही जानकारी देने की जिम्मेदारी अब करदाताओं पर है.सरकार ने इस साल के बजट में LRS के तहत विदेशी टूर पैकैज पर स्रोत पर कर संग्रह (TCS) में कुछ बदलावों का ऐलान किया था.नए बदलाव 1 जुलाई से लागू होने वाले थे.
अन्य ख़बरों के विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड…