अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट रखे हैं तो परेशान न हों. ये नोट बाजार में पहले की तरह चल रहे हैं. दुकान, शोरूम और पेट्रोल पंपों पर इनका लेनदेन हो रहा है. वैसे भी बाजार में 2000 के नोटों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी बैंक 2000 के नोट लेने से मना नहीं कर सकता.
आरबीआई ने शुक्रवार को 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि बैंक ने यह भी साफ कर दिया है कि जिनके पास पहले से 2000 रुपए के नोट हैं वे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. RBI ने यह भी कहा है कि जो लोग बैंक जाकर 2000 के नोट बदल कर अन्य बैंक नोट लेना चाहते हैं वे बैंक जाकर नोट बदलवा सकते हैं लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोट यानी 20,000 रुपए ही बदले जा सकेंगे. रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों को 2000 रुपए के नोट में पेमेंट का भुगतान तुरंत प्रभाव से बंद कर दें.
रिजर्व बैंक ने नागरिकों से कहा है कि 2000 रुपए के नोट के बदलवाने या जमा करने का काम 30 सितंबर 2023 तक पूरा कर लें, बैंकों के अलावा रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे, रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बैंक नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी.
करेंसी सर्कुलेशन में 10.8% हिस्सेदारी
रिजर्व बैंक ने यह भी बताया है कि उसकी तरफ से 2000 रुपए के नोटों की छपाई 2018-19 में ही बंद कर चुका है, बैंक ने बताया कि मार्च 2018 के अंत तक देश में करेंसी नोटों का जितना सर्कुलेशन था, उसमें 2000 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी 37.3 फीसद थी और इस साल मार्च अंत तक करेंसी के कुल सर्कुलेशन में 2000 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी घटकर 10.8 फीसद बची है. रिजर्व बैंक ने बताया कि वित्तवर्ष 2013-14 में भी इसी तरह कुछ करेंसी नोटों को सर्कुलेशन से हटाया गया था. हालांकि उस समय 2000 रुपए का नोट लॉन्च नहीं हुआ था.