क्रेडिट व डेबिट कार्ड का किसी भी नेटवर्क पर कर सकेंगे इस्तेमाल

आरबीआई कार्ड से जुड़े नियमों में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, ग्राहक अपनी पसंद का चुन सकेंगे विकल्प

क्रेडिट व डेबिट कार्ड का किसी भी नेटवर्क पर कर सकेंगे इस्तेमाल

RBI Update: आरबीआई ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के हित में बड़ी पहल की है. इसके तहत अब आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी नेटवर्क पर सकेंगे. केंद्रीय बैंक ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल सभी नेटवर्क के लिए किया जाना चाहिएर. आरबीआई ने इसके लिए लोगों से राय भी मांगी है.

क्या है प्रस्ताव
आरबीआई (RBI) ने अपने सर्कुलर में यह प्रस्ताव दिया है कार्ड इश्यू (Card Issuers) करने वाले बैंक या नॉन बैंक कंपनी एक कार्ड नेटवर्क्स से ज्यादा नेटवर्क वाले कार्ड जारी कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक मल्टीपल कार्ड नेटवर्क्स (Multiple Card Networks) में से जिसे चाहे वह किसी एक को चुन सकते हैं. यानी इस नियम के बाद ग्राहक अपनी पसंद का Visa, Mastercard, American Express, Diners Club International या RuPay में से जिसे चाहे चुन सकते हैं. आरबीआई ने इस ड्राफ्ट पर चार अगस्त, 2023 सुझाव मांगे हैं.

कितने तरह के कार्ड?
ग्राहकों के लिए मुख्य रूप से चार तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं. नेटवर्क मास्टर कार्ड, वीज़ा, अमेरिकन एक्सप्रेस और डिस्कवर कार्ड. दरअसल, कार्ड के जरिए आप आराम से किसी भी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं. कार्ड नेटवर्क की वजह से मर्चेंट (दुकानदार) और कार्डधारक के बीच लेनदेन बहुत आसान हो जाता है. इसके लिए कार्ड नेटवर्क फीस भी लेते हैं. अभी आप कोई भी पेमेंट करते हैं तो कार्ड नेटवर्क तय करता है कि क्रेडिट कार्ड द्वारा कहां कहां पेमेंट हो सकती है. एक क्रेडिट कार्ड पर जो सुविधा है होती है वह सुविधा दूसरे कार्ड पर नहीं होती है. हर मर्चेंट दुकानदार सभी तरह के कार्ड पेमेंट को स्वीकार नहीं कर पाते हैं. यानी कई जगह मास्टर कार्ड काम नहीं करता है तो कई जगह वीजा कार्ड काम नहीं करता है. इसलिए केंद्रीय बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर इस नियम की पहल की है.
अगर आरबीआई इस नए नियम को लागू करता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा रुपे कार्ड पर हो सकता है. बताया जा रहा है कि रुपे कार्ड को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने यह फैसला लिया है. नया नियम एक अक्टूबर, 2023 से लागू हो जाएगा.

Published - July 6, 2023, 01:43 IST