अब ऑनलाइन साबुन-शैम्पू बेचेगी सरकार, अमेजन-फ्लिप्कार्ट को मिलेगी टक्कर

अगर सरकार यह कदम उठती है तो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है और इनका बाजार गिर सकता है.

अब ऑनलाइन साबुन-शैम्पू बेचेगी सरकार, अमेजन-फ्लिप्कार्ट को मिलेगी टक्कर

सरकार राशन दुकान पर अब साबुन, तेल और शैम्पू जैसी चीजें भी बेचेगी. सरकार ने इसके लिए नई योजना तैयार कर रही है. सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सरकारी राशन की दुकान यानी पीडीएस शॉप पर कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं. अगर सरकार यह कदम उठती है तो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है और इनका बाजार गिर सकता है.

ओएनडीसी पर होगी ऑनलाइन बिक्री

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ओएनडीसी पर पीडीएस शॉप के माध्यम से कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पादों जैसे- साबुन, तेल क्रीम आदि की ऑनलाइन बिक्री करने की योजना की टेस्टिंग कर रही है. दरअसल, सरकार ने ओएनडीसी नाम से एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाया है. सरकार ई-कॉमर्स केमोर्चे पर फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों के दबदबे को और मनमानी को खत्म करना चाहती है. ओएनडीसी को ई-कॉमर्स की यूपीआई बताया जाता रहा है.

हिमाचल प्रदेश में हुई टेस्टिंग

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान अभी राशन यानी अनाज और अन्य कमॉडिटी की बिक्री करती हैं. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने हिमाचल प्रदेश में पीडीएस दुकानों के माध्यम से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री का परीक्षण शुरू किया है.हिमाचल प्रदेश के ऊना और हमीरपुर जिलों में इसकी टेस्टिंग की जा रही है. इस योजना के परीक्षण की शुरुआत 11 फेयर प्राइस शॉप से हुई है. इसकी शुरुआत फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा के द्वारा की गई. परीक्षण के सफल परिणाम मिलने पर योजना को पहले पूरे हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाएगा और बाद में पूरे देश में शुरुआत की जाएगी.

क्या क्या मिलेगा?

अगर सरकार का यह परीक्षण सफल होता है तो आने वाले दिनों में पीडीएस दुकानों से दैनिक उपयोग के सामान की ऑनलाइन खरीदारी की जा सकेगी. फिलहाल टेस्टिंग के दौरान टूथब्रश से लेकर साबून-शैम्पू जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद को शामिल किया गया है. यानी इसके सफल होने पर ओएनडीसी और पीडीएस शॉप का प्रस्तावित गठजोड़ अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को बड़ी टक्कर दे सकता है.

Published - February 8, 2024, 02:20 IST