दिल्ली वालों को त्यौहारों के दौरान महंगाई से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. देशभर में दिल्ली इकलौता राज्य है जहां महंगाई दर 3 फीसद के करीब है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में खुदरा महंगाई दर 3.09 फीसद रिकॉर्ड की गई है. दूसरी ओर सबसे ज्यादा महंगे राज्य की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई देखने को मिल रही है. राजस्थान में अगस्त के दौरान महंगाई दर 8.6 फीसद दर्ज की गई है. बता दें कि जुलाई के मुकाबले अगस्त के दौरान सब्जियों की कीमत में आई गिरावट की वजह से अगस्त के लिए रिटेल महंगाई दर में कुछ कमी देखने को मिल रही है. सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के दौरान रिटेल महंगाई दर घटकर 6.83 फीसद पर आ गई है जो कि जुलाई के दौरान 7.44 फीसद थी. हालांकि महंगाई दर में आई कमी के बावजूद यह रिजर्व बैंक के सहनीय स्तर से काफी ऊपर है. रिटेल महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक का सहनीय स्तर 4-6 फीसद है.
13 राज्य में महंगाई दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा राज्यों की बात करें तो 13 राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई दर राष्ट्रीय औसत 6.83 फीसद से ज्यादा है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हैं. राजस्थान के बाद हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में सबसे ज्यादा क्रमश: 8.27 फीसद, 8.27 फीसद और 8.23 फीसद खुदरा महंगाई दर दर्ज की गई है.
इन राज्यों में 5 फीसद से कम महंगाई 5 फीसद से कम महंगाई वाले राज्यों में दिल्ली, असम और पश्चिम बंगाल हैं. इन तीनों राज्यों में क्रमश: 3.09 फीसद, 4.01 फीसद और 4.79 फीसद महंगाई रिकॉर्ड की गई है. जुलाई के मुकाबले अगस्त के दौरान टमाटर की कीमतों में नरमी देखने को मिली है, इसके अलावा अनाज, दूध और फलों के दाम भी घटे हैं जिस वजह से खाद्य महंगाई में गिरावट आई है और उसकी वजह से रिटेल महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है. हालांकि मसालों की महंगाई अब भी चिंता बनी हुई है और उसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है. अगस्त के दौरान मसालों की महंगाई दर 23.19 फीसद दर्ज की गई है जो जुलाई के दौरान 21.63 फीसद थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।