ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने सभी ट्रेनों की एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया घटाने का फैसला किया है. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि वंदेभारत सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25 फीसद तक की कटौती की जाएगी. इस बारे में बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को दिशानिर्दश जारी कर दिए गए हैं.
क्या है योजना?
रेलवे बोर्ड ने उन सभी जोनों से ऐसी ट्रेनों में किफायती रियायती योजना शुरू करने का को कहा है जिनमें पिछले एक महीने में यात्रियों की संख्या 50 फीसद से कम रही है. इस आदेश में कहा गया है कि वंदेभारत, अनुभूति, शताब्दी और विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेनों में एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में कटौती की जरूरत है. यह कटौती यात्रियों की संख्या के आधार पर की जाएगी. किराए में कटौती परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि किराए में आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे शुल्क यथावत रहेंगे.
क्या है मकसद?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा रखा है उन्हें इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा. रेलवे बोर्ड के आदेश से साफ होता है कि मूल किराए में ही कटौती की जाएगी जो अधिकतम 25 फीसद तक हो सकती है. यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में मिल सकती है. रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने रेलवे के अलग-अलग मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है. इस पहल के पीछे मंत्रालय का मकसद निचले दर्जे में यात्रा करने वाले लोगों को एसी दर्जे में यात्रा करने के लिए आकर्षित करना है. इस कवायद से रेलवे की कमाई में भी इजाफा होगा.