PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सालाना रकम को बढ़ा सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अभी 6,000 रुपए दिए जाते हैं, जिसे 50 फीसद तक बढ़ाया जा सकता है, यानी 2,000 रुपए की सालाना तीन किस्त की जगह अब किसानों को सालाना 3,000 रुपए की तीन किस्त मिल सकती है. इसके अलावा सरकार किसानों से मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी एमएसपी पर खरीदारी बढ़ाने पर भी विचार कर रही है.
पीएमओ के सामने प्रस्ताव रखा गया
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने पीएम किसान की रकम बढाने का प्रस्ताव रखा जा चुका है. सरकार अगर ये प्रस्ताव मानती है तो सरकार के सामने सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा. चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इस विषय पर फैसला ले सकती है. दरअसल, इन राज्यों में कृषि आबादी क्षेत्र है, जिसके चलते सरकार किसानों को लुभाने के लिए यह ऐलान कर सकती है.
85 मिलियन किसानों को लाभ
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए सीधा उनके खाते में हर साल 2000 रुपए की तीन किस्त यानी सालाना 6,000 रुपए देती है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किस्त मिल चुकी है. अब किसानों को 15वीं किस्त का इन्तजार है. इस योजना से करीब 85 मिलियन (करीब 8.5 करोड़) से ज्यादा परिवारों को आर्थिक सहायता मिलती है.