फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने अकाउंट एग्रीगेटर सर्विस (AA) की शुरू की है. PhonePe ने अपनी सहायक कंपनी PhonePe Technology Services के माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की है. इसके लिए अगस्त 2022 में आरबीआई (RBI) ने फोनपे (PhonePe) को अकाउंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए NBFC-AA लाइसेंस की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.
फोनपे की इस नई सेवा के ज़रिए ग्राहक अपने सभी फाइनेंशियल डेटा जैसे कि बैंक स्टेटमेंट्स, इंश्योरेंस पॉलिसीज और टैक्स फाइलिंग को रेगुलेटेड वित्तीय संस्थानों या FIUs (financial information users) के साथ शेयर कर पाएंगे. ऐसा करने से ग्राहकों को लोन के लिए आवेदन करने, नया इश्योरेंस खरीदने या निवेश सलाह प्राप्त करने में मदद मिलेगी. फोनपे की ओर से एक बयान में कहा गया है कि कंज्यूमर्स सीधे फोनपे वेबसाइट या फोनपे ऐप से किसी भी मौजूदा डेटा को शेयर करने का एक्सेस दे सकेंगे या इसे कभी भी बंद कर सकते हैं.
साथ आए कई बैंक फोनपे ने अकाउंट एग्रीगेटर सर्विस के लिए YES Bank, Federal Bank, AU Small Finance Bank आदि बैंकों और कई फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन प्रोवाइडर्स (FIP) के साथ करार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून खत्म होने से पहले कई बड़े बैंकों समेत और भी FIP इस सेवा के साथ जुड़ सकते हैं .
क्या है अकाउंट एग्रीगेटर सर्विस ? सरकार ने सितंबर 2021 में अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क लॉन्च किया था. अकाउंट एग्रीगेटर (AA) एक प्रकार की RBI रेगुलेटेड यूनिट है जो किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित और डिजिटल रूप से डेटा एक्सेस करने में मदद करता है. अकाउंट एग्रीगेटर एक वित्तीय संस्थान प्राप्त जानकारी किसी रेगुलेटेड वित्तीय संस्थान के साथ साझा करने में मदद करता है. हालांकि, इसमें व्यक्ति का डेटा उसकी सहमति के बिना साझा नहीं किया जा सकता है. अकाउंट एग्रीगेटर डेटा देख नहीं सकते हैं. केवल व्यक्ति के निर्देश और सहमति के आधार पर वे इसे एक वित्तीय संस्थान से दूसरे वित्तीय संस्थान में भेज सकते हैं. ऐसी सुविधा देने वाले कई अकाउंट एग्रीगेटर हैं और उपभोक्ता अपनी मर्जी से किसी को भी चुन सकता है.
अकाउंट एग्रीगेटर से क्या होगा फ़ायदा? अकाउंट एग्रीगेटर निवेश और कर्ज के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है. इससे लाखों ग्राहकों को अपने वित्तीय रिकॉर्ड के उपयोग पर आसान पहुंच और नियंत्रण मिल सकता है और कर्ज देने वाली संस्थाएं और फिनटेक कंपनियों के लिए ग्राहकों की संभावित संख्या में विस्तार हो सकता है. अकाउंट एग्रीगेटर व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत वित्तीय डेटा पर नियंत्रण के साथ सशक्त बनाता है, जो डेटा सामान्यतया अलग-थलग और आसान पहुंच से बाहर रहते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।