नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से कुछ समय पहले पेटीएम पेमेंट बैंक को थर्ड पार्टी ऐप की मंजूरी दी गई थी. अब एनपीसीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक की मुख्य कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को नए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक हैंडल पर यूजर माइग्रेशन शुरू करने की अनुमति दे दी है. ऐसे में पेटीएम के यूपीआई यूजर्स दूसरे बैंकों के हैंडल पर स्विच कर सकेंगे. अभी तक यूजर्स को पेटीएम के यूपीआई अकाउंट के लिए ‘@paytm’ हैंडल मिलता था, लेकिन नई व्यवस्था से यूजर्स के वर्तमान अकाउंट को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना आसान होगा.
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि एनपीसीआई ने उन्हें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक के साथ पार्टनरशिप की मंजूरी दे दी है. सभी चार बैंक अब थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) पर काम कर रहे हैं, जिससे पेटीएम के लिए यूजर्स अकांउट को दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने करने की प्रक्रिया सरल हो गई है. यूजर्स को अब इन चार बैंकों के यूपीआई हैंडल में से किसी एक को चुनना होगा. ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए कंपनी की ओर से उन्हें सूचित किया जा रहा है.
बैंकिंग पार्टनर्स के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का मिलेगा लाभ
पीपीबीएल की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि कंपनी NPCI के साथ अपनी पार्टनरशिप के जरिए भारत के हर कोने में यूपीआई इकोसिस्टम को विकसित करेगी. साथ ही वे अपने बैंकिंग पार्टनर्स के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाते हुए ग्राहकों और व्यापारियों को बिना रुकावट यूपीआई पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे.
आरबीआई ने की थी कार्रवाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की थी. नियामक ने सख्ती दिखाते हुए पीपीबीएल के ग्राहक खाते, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग को 29 फरवरी 2024 के बाद बैन करने का आदेश दिया था. हालांकि यूपीआई सर्विस को जारी रखने के लिए दूसरे बैंकों से पार्टनशिप की बात कही थी. इसी के तहत कंपनी को मल्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर एपीआई मॉडल पर थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता (TPAP) के रूप में शामिल करने के लिए 14 मार्च, 2024 को एनपीसीआई से मंजूरी मिली थी.