क्यों बढ़ गए ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड?

वित्तवर्ष 2022-23 में सितंबर से मार्च तक बैंकों और पेमेंट ऑपरेटर्स ने 1750 करोड़ रुपए के ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड रिपोर्ट किए हैं.

क्यों बढ़ गए ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड?

कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अदानी मामले की जांच के लिए अदानी ग्रुप कंपनियों के बैंक खातों से हुए लेनदेन को खंगालने की योजना बनाई है.

कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अदानी मामले की जांच के लिए अदानी ग्रुप कंपनियों के बैंक खातों से हुए लेनदेन को खंगालने की योजना बनाई है.

देश में जैसे जैसे ऑनलाइन लेनदेन बढ़ रहा है. वैसे-वैसे ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं.  वित्तवर्ष 2022-23 में सितंबर से मार्च तक बैंकों और पेमेंट ऑपरेटर्स ने 1750 करोड़ रुपए के ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड रिपोर्ट किए हैं. इसमें 800 करोड़ रुपए के फ्रॉड अकेले मार्च तिमाही में ही रिपोर्ट किए गए हैं.

बिकेगा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक

अमेरिका के सबसे बड़े बैंक JP Morgan Chase ने बैंकिंग संकट में फंसे फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीदने के लिए हामी भर दी है. इस डील के तहत JP Morgan बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के करीब 172 अरब डॉलर के कर्ज, 30 अरब डॉलर की सिक्योरिटीज और 90 अरब डॉलर के डिपॉजिट का अधिग्रहण करेगा. अमेरिका की फर्स्ट डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन की मध्यस्थता के बाद जेपी मॉर्गन इस डील पर आगे बढ़ा है. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक से पहले अमेरिका के सिलिकॉन वाली बैंक को भी इसी तरह के संकट का सामना करना पड़ा था. उस बैंक को भी फर्स्ट डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन की मध्यस्थता के बाद बेचा गया है.

खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए मनी सेंट्रल

Published - May 3, 2023, 08:46 IST