क्या कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाएगी सरकार?

रिटायरमेंट उम्र में बदलाव को लेकर फिलहाल सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं

क्या कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाएगी सरकार?

Retirement Age Of Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के विषय पर सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. सरकार ने कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र को घटाने या बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है यानी केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में अभी फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है. बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारी 60 साल का होने पर सेवा से सेवानिवृत्त हो जाते हैं.

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र में बदलाव को लेकर फिलहाल सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है. लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि सेवा नियमों के विभिन्न प्रावधानों के तहत पिछले तीन साल में 122 सरकारी अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है. उन्होंने कहा कि एफआर 56(जे)/समान प्रावधानों के तहत समीक्षा प्रक्रिया का उद्देश्य दक्षता लाना और प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करना है.

उनका कहना है कि सरकार प्रशासन को मजबूत करने और शासन में समग्र कार्य कुशलता में सुधार के लिए डिजिटाइजेशन, ई-ऑफिस के बढ़ते उपयोग, नियमों के सरलीकरण, कैडर पुनर्गठन और अनावश्यक कानूनों को खत्म करने पर जोर देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

Published - August 9, 2023, 07:39 IST