डिजिटल हेल्थ में शुरू होगा नया कोर्स, जानिए क्या होगा फायदा

दो साल के इस कोर्स में चार सेमेस्टर होंगे और पांच मॉड्यूल क्लस्टर होंगे.

डिजिटल हेल्थ में शुरू होगा नया कोर्स, जानिए क्या होगा फायदा

भारत सरकार मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए डिजिटल स्वास्थ्य पर केंद्रित एक पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने डिजिटल हेल्थ में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) का कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. ये कोर्स हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी के बीच एक ब्रिज का काम करेगा. एनएचए का मानना है कि हेल्थकेयर प्रोफेशनल भारत में हेल्थकेयर इकोसिस्टम के डिजिटलीकरण को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में उन्हें इसके लिए तैयार करने के लिए एक प्रोफेशनल कोर्स की ज़रूरत है.

एनएचए के अधिकारी डॉ. बसंत गर्ग ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा, ”स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी के अंतर को पाटने के लिए एक कुशल कार्यबल की आवश्यकता है इसलिए एनएचए डिजिटल स्वास्थ्य में एक एमएससी कार्यक्रम का प्रस्ताव दे रहा है. इसे छात्रों को स्वास्थ्य और डिजिटल टेक्नोलॉजी की समझ के साथ-साथ बायोमेडिकल और सोशल मीडिया रिसर्च के लिए बुनियादी कौशल प्रदान करने और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ज़रूरी कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. वर्तमान में देश के किसी भी संस्थान अभी ऐसा कोई भी पाठ्यक्रम नहीं है.”

कैसा होगा कोर्स?
योजना के अनुसार दो साल के इस कोर्स में चार सेमेस्टर होंगे और पांच मॉड्यूल क्लस्टर होंगे. मॉड्यूल क्लस्टर में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान पद्धति, डिजिटल टेक्नोलॉजी, सॉफ्ट स्किल और परिवर्तन प्रबंधन शामिल होंगे. इसमें चिकित्सा, दंत चिकित्सा, फार्मेसी, समाजशास्त्र, मानव विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवा प्रशासन, या कंप्यूटर और सूचना विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी में बीएससी करने वाला कोई भी छात्र दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत से बाहर अभी कई विदेशी यूनिवर्सिटी में डिजिटल हेल्थ से जुड़े कोर्स उपलब्ध हैं.

बता दें सरकार भी अपनी प्रमुख योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के ज़रिए डिजिटल नवाचारों के माध्यम से एक नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम बनाने की ओर ध्यान दे रही है. अभी ABDM के तहत, 212,553 स्वास्थ्य सुविधाओं का वेरिफिकेशन किया गया है. इसमें 198,899 मेडिकल प्रोफेशनल्स को रजिस्टर किया गया है और 4 करोड़ 90 लाख स्वास्थ्य आईडी तैयार की गई हैं.

Published - July 5, 2023, 08:00 IST